---Advertisement---

इंजीनियर की पुत्री ने दिये अपने मेधा का परिचय , किरन यादव बनी आई ए एस , रोशन हुआ जनपद सुल्तानपुर

1 min read

इंजीनियर की पुत्री ने दिये अपने मेधा का परिचय …

किरन यादव बनी आई ए एस , रोशन हुआ जनपद सुल्तानपुर ….

---Advertisement---

अभिषेक चौधरी / सुल्तानपुर

सुल्तानपुर। जनपद सुल्तानपुर की मूलनिवासिनी किरन यादव ने देश की सर्वोच्च प्रतियोगिता आई ए एस उत्तीर्ण कर अपने पारिवारिक शैक्षिक पृष्ठभूमि को सहेजते हुए समूचे जनपद का नाम रोशन किया है ।

विदित हो कि जनपद के मोतिगर पुर विकासखण्ड अन्तर्गत पदारथ पुर गांव की मूल निवासिनी शत्रुघ्न यादव की पुत्री किरन यादव ने आई ए एस की प्रतियोगिता में सफलता हासिल की हैंं । पंजाब सरकार की सी ए जी में बतौर सी ए के पद पर कार्यरत किरन यादव के पिता शत्रुघ्न यादव पेशे से इलेक्ट्रिकल इंजीनियर हैंं । उनकी माँ मंजू यादव एक कुशल गृहणी हैंं । भाई सूरज सिंह यादव कनाडा की एक बहुराष्ट्रीय कम्पनी में जूनियर साइंटिस्ट के पद पर सेवा दे रहें हैंं ।
विदित हो कि शुरू से मेधावी रही किरन यादव ने प्रारम्भिक शिक्षा चंडीगढ़ से शुरू की । वर्ष 2010 में किरन यादव ने सी आई सी ए आई परीक्षा उत्तीर्ण कर सी ए बनीं । प्रबल इच्छाशक्ति की धनी किरन यादव की कड़ी व सतत मेहनत उन्हें इस मुक़ाम पर लायी । जहाँ उन्होंने अपनी मेधा के बुलंदी का परचम लहरायी । उनके इस सफलता पर समूचा जनपद खुशी से झूम उठा , लगातार बधाइयां मिल रहीं हैंं ।

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---