---Advertisement---

मृत्यु भोज का कोई औचित्य नहीं, इस कुरीति को समाप्त किया जाना है जरूरी : शोभाराम पटेल

1 min read

मृत्यु भोज का कोई औचित्य नहीं, इस कुरीति को समाप्त किया जाना है जरूरी : शोभाराम पटेल

मृतक भोज न कर 31 बालिकाओं का “सुकन्या योजना” में खाता खुलवाकर की अनूठी पहल

---Advertisement---


बागबहार, आज़मगढ़। अर्जक समाज,अम्बेडकरनगर के प्रमुख एवं अवध परिषद अम्बेडकरनगर के अध्यक्ष शोभाराम पटेल”मद्दरिश” ने कहा कि मृत्यु भोज एक बहुत ही कष्टप्रद और दुःखद स्थिति में मृतक के परिवारी जनों को आयोजित करना पड़ता है,जिसका कोई औचित्य नहीं है,और न ही इसकी कोई आवश्यकता है। हमें ऐसी कुरीतियों को जल्द से जल्द त्याग देना चाहिए। कई बार लोग मृतक की बीमारी के इलाज में ही आर्थिक रूप से टूट चुके होते हैं, लेकिन लोकलाज के भय से कर्ज तक लेकर तेरही करते हैं, जो कहीं से किसी भी तरह जायज या उचित नहीं है। वे बागबहार में स्व.त्रिवेणी वर्मा की श्रद्धांजलि सभा में बोल रहे थे। राम निवास वर्मा, पूर्व प्रधानाचार्य कासिमपुर ने शोक सभा में समाज में व्याप्त इस कुरीति को समाप्त करने और लोगों को इस बारे में जागरूक करने पर बल दिया।बच्चाराम वर्मा,पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने समाज में व्याप्त अंध विश्वास, ढोंग और पाखंड से दूर रहने का आह्वान किया। पूर्व विधायक श्याम बहादुर यादव, पूर्व ब्लॉक प्रमुख बृजलाल यादव ने भी अपने विचार व्यक्त किये व शोक संतप्त परिवार को ढाँढस बंधाया। इस शोकसभा को बृजेश यादव,अशोक वर्मा,श्रीमती प्रतिभा चौधरी आई आर एस,पूर्व प्रधान साहबलाल ने भी सम्बोधित किया।


स्व.त्रिवेणी वर्मा के सुपुत्र राकेश वर्मा, विनोद वर्मा और पौत्र बैंक कर्मी विपुल वर्मा ने 31 बालिकाओं का खाता सुकन्या समृद्धि योजना में प्रति बालिका 500 रुपये के हिसाब से खुलवाने का संकल्प अपने पिता श्री की स्मृति में लिया और इस कार्य को प्रारंभ भी कर दिया,साथ ही कुछ जरूरतमंद बच्चों को पुस्तकें और स्टेशनरी देने का भी विचार व्यक्त किया। मृतक के पुत्र और शोकसभा आयोजित करने को कृत संकल्पित विनोद वर्मा ने बताया कि बहुत से रिश्तेदारों ने तेरही करने के लिए दबाव डाला लेकिन हमारे गांव के ही उत्तर प्रदेश पुलिस में कार्यरत और सामाजिक सरोकारों में अग्रणी बृजेश वर्मा की प्रेरणा और सहयोग तथा शोभाराम पटेल के मार्गदर्शन में इस श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ। उनकी स्मृति में फरवरी में फलदार वृक्ष रोपे जाएंगे ताकि चिरकाल तक पिताजी की स्मृतियां बनी रहें और उनके आशीर्वाद के रूप में फल प्राप्त होते रहें। वृक्षारोपण का कार्यक्रम पयार्वरण स्नेही डॉ ओ पी चौधरी द्वारा डॉ विश्वनाथ वर्मा व अजय सिंह के सहयोग से किया जाएगा।


इस शोकसभा में त्रिलोकी वर्मा,दशरथ यादव,महेंद्र वर्मा,पप्पू विश्वकर्मा,राधेश्याम वर्मा,सुरेश वर्मा,महेंद्र बिन्द, पूर्व प्रधान राम मिलन यादव,छोटे लाल राजभर,कैलाश मास्टर,वीरेंद्र मौर्य,संजय वर्मा,राम आशीष शर्मा,चंद्रभान,रमाकांत विश्वकर्मा,राम कुमार वर्मा,संतलाल यादव,दंगली यादव,प्रेम मौर्य, श्रीमती लालदेई,अनामिका,रेणुका,कृष्णावती,पूनम वर्मा,मिथिलेश चौधरी,विमल,प्रेम मौर्य सहित बड़ी संख्या में रिश्तेदार,मित्रगण और शुभ चिंतक उपस्थित रहे। संचालन बृजेश यादव,अध्यक्षता  लालजी वर्मा व धन्यवाद ज्ञापन बृजेश वर्मा ने किया।

डॉ ओ पी चौधरी
संरक्षक,अवधी खबर;
समन्वयक, अवध परिषद उत्तर प्रदेश

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---