---Advertisement---

लखीमपुर हुए नरसंहार के विरोध की लपटें अम्बेडकर नगर में भी

1 min read

लखीमपुर हुए नरसंहार के विरोध की लपटें अम्बेडकर नगर में भी ….

पार्टी मुखिया की गिरफ्तारी से भड़के सपाई …

---Advertisement---

जगह जगह हुए प्रदर्शन , हुई गिरफ्तारियां

विजय चौधरी / सह संपादक

अम्बेडकरनगर। जो धरापुत्र का बध कर दे , वह राज पुरुष नाकारा है ।
जिस भू पर किसान का रक्त गिरे , उसका शासक हत्यारा है ॥

सत्ता के हनक में मंत्री पुत्र द्वारा लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन कर रहे लखीमपुर के किसानों को वाहन से रौंदकर किये गये नरसंहार के विरोध का आक्रोश सूबे में भूचाल ला दिया । जगह जगह लोग सरकार का विरोध कर अपना आक्रोश व्यक्त कर रहें हैंं ।इस विरोध के जद से जनपद अम्बेडकर नगर भी अछूता नहीं रहा ।
सपा सुप्रीमो के गिरफ्तारी की खबर सुनते ही जनपद के सपाइयो में उबाल आ गया । समूचे जनपद में सपाई सड़क पर आ गये । सपा के इस कड़े विरोध से प्रशासन के हाथ पैर फूल गये ।
विधानसभा कटेहरी में विधानसभा प्रभारी पूर्व विधायक जयशंकर पाण्डेय के नेतृत्व सपा कार्यकर्ता सपा कार्यालय पर सरकार विरोधी नारा लगाते हुए लखीमपुर में किसानों का सत्ता के नशे किये गये नरसंहार की कड़ी निन्दा किये । साथ ही न्याय की मार्ग पर निकले राष्ट्रीय अध्यक्ष के गिरफ्तारी का जमकर विरोध किये ।
क्षेत्राधिकारी भीटी रुकमणी वर्मा ने स्थानीय पुलिस की मदद से सभी प्रदर्शनकारियों को पाबन्द करते हुए सभी को हिरासत में ले लिया ।
इस अवसर पर पूर्व विधायक के अलावा डॉ .आशीष पाण्डेय दीपू , मुकेश सिंह , राम धीरज शुक्ला , बजरंगी दूबे , विधानसभा अध्यक्ष अनिल कुमार निषाद , लक्ष्मी यादव सहित आधा सैकड़ा लोगों ने गिरफ्तारी दी ।

About Author

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---