---Advertisement---

डी पी एम (पंचायत) के चाचा का हुआ आकस्मिक निधन 

1 min read

डी पी एम (पंचायत) के चाचा का हुआ आकस्मिक निधन 

शोक में डूबा जनपद का पंचायतीराज विभाग एवं डी आर जी प्रशिक्षक 

---Advertisement---

विजय चौधरी / सह संपादक

अम्बेडकरनगर। पंचायतीराज विभाग में तैनात डी पी एम के 42 वर्षीय चाचा बलराम वर्मा का आकस्मिक निधन हो गया । वे विगत दो वर्षों से लीवर की खराबी से जूझ रहे थे । इन दिनों वायरल ज्वर से परेशान रहे जिससे गुर्दा संक्रमित हो गया था । उनकी मृत्य शनिवार की रात्रि हो गयी ।
जनपद मुख्यालय में तैनात डी पी एम संजीत पटेल के चाचा रहे बलराम वर्मा अकबरपुर नगरपालिका परिषद अन्तर्गत बरवा बैरम पुर निवासी एक बहुत ही मृदुभाषी , सहयोगी स्वभाव एवं सामाजिक व्यक्ति रहे । ज्ञात हो कि मृतक बलराम वर्मा वरिष्ठ अधिवक्ता एवं पूर्व प्रधान हृदय राम वर्मा व पोस्ट ऑफिस अभिकर्ता राम बचन वर्मा के अनुज भी रहे ।
उनके इस आकस्मिक निधन से पूर्व चैयरमैन चन्द्रप्रकाश वर्मा , पूर्व कैबिनेट मंत्री गण राम मूर्ति वर्मा , लालजी वर्मा , राम अचल राजभर । प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष सियाराम वर्मा , ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिध आनंद वर्मा , पूर्व प्रमुख सभाजीत वर्मा सहित डी आर जी से मुनीराम वर्मा , कमलेश मिश्रा , बलराम तिवारी अवधी खबर के सह संपादक विजय चौधरी एवं जिला पंचायतीराज अधिकारी व कर्मचारियों ने शोक व्यक्त करते हुए मृत्य आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की है ।

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---