अटंगी में संविधान निर्माता डॉ भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति को किया गया क्षतिग्रस्त ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त
1 min readअटंगी में संविधान निर्माता डॉ भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति को किया गया क्षतिग्रस्त ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त
अम्बेडकर नगर,अवधी खबर(बृजेश कुमार)। अकबरपुर तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत कर्मा जगदीशपुर अटगी बेवाना थाना क्षेत्र के निवासी जितेन्द्र कुमार पुत्र स्व रमेश्वर ने बेवाना थानाध्यक्ष को लिखित शिकायत पत्र देकर कहा की ग्रामीणों के सहयोग से मैं अपनी खतौनी की जमीन पर मुबारकपुर चौराहा अटगी कर्मा जगदीशपुर में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को स्थापित किया हैं,जिसे 1-10-2021 को रात्रि में अशोक गुप्ता, छोटेलाल पुत्र मोती राकेश कुमार पुत्र हरिलाल व अनिल कुमार अग्रहरि पुत्र अशरफी निवासी कर्मा जगदीशपुर अटगी के द्वारा क्षतिग्रस्त किया गया।
जिससे इन सभी के खिलाफ विधिक कार्यवाही कर मुकदमा दर्ज किया जाए। वही मामले की जानकारी सुनते ही भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने गांव के घटना स्थल पर पहुंच कर हकीकत को जानने का प्रयास किया और प्रशासन को चेतावनी दिया कि यदि ग्रामीणों की मांगों को दर किनार किया गया तो हम सब आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। इस संदर्भ में जब भीम आर्मी/आजाद समाज पार्टी कांशीराम के जिला उपाध्यक्ष मनीषा आजाद से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन आश्वासन दिया हैं कि लिखित तहरीर के आधार पर मूर्ति को क्षतिग्रस्त करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा एवं क्षतिग्रस्त हुए मूर्ति का पुनः स्थापना किया जाएगा बाबा साहब एक जाति विशेष के लिए काम नहीं किया बल्कि हमारे देश में 130 करोड़ के अनुयायियों के प्रतीक हैं।