कृषि वैज्ञानिकों सहित 51 कृषकों का हुआ सम्मान : प्रो. रवि.प्रकाश
1 min readकृषि वैज्ञानिकों सहित 51 कृषकों का हुआ सम्मान : प्रो. रवि.प्रकाश
लखनऊ। आचार्य नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौधोगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या द्वारा संचालित कृषि विज्ञान केन्द्र सोहाँव बलिया एवं दिल्ली प्रैस फार्म एन फूड के सौजन्य से केन्द्र के सभागार मे गाँधी जयन्ती के अवसर पर रीजनल कृषि क्षेत्र में सम्मान के लिए फार्म एन फूड एग्री एवार्ड 2021 का आयोजन किया गया ,साथ ही साथ पौध स्वास्थ्य प्रबंधन की नई विधाए पर संगोष्ठी का आयोजन किया है। सर्ब प्रथम राष्ट्रीय ध्वाजारोहण किया तथा गाँधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित किया गया। गोष्ठी में केन्द्र के अध्यक्ष प्रोफेसर रवि प्रकाश मौर्य ने आये हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि आज रसायन मुक्त खेती की आवश्यकता है। चौधरी चरण सिंह कृषि पुरस्कार से सम्मानित बृहस्पति कुमार पाण्डेय प्रति निधि फार्म एन फूड ने बताया कि इस पत्रिका के सम्पादन में कृषि विज्ञान केन्द्रो की अहम भूमिका है ।
तथा कृषि की नई तकनीकों के लिए बिशेष कर छोटे एवं मझोले किसानों को बढावा देना है। कला निदेशक भानु प्रकाश राना प्रभारी फार्म एन फूड दिल्ली ने कहा कि नई तकनीकी की जानकारी हेतु सभी को कृषि पत्रिकाएं पढ़नी चाहिए, सुनील पाण्डेय क्षेत्रीय प्रबंधक आगा खान ग्राम्य समर्थन कार्यक्रम बिहार ने ग्राम्य विकास से सम्बंधित जानकारी दी। डा.राघवेंद्र प्रताप सिंह के.वी.के.बस्ती ने भी सम्बोधित किया।
इस अवसर पर के,वी,के.सोहाँव बलिया , बस्ती, जौनपुर, गाजीपुर प्रथम, द्वितीय, बाराबंकी, एवं बक्सर बिहार मुरली मनोहर टाउन स्नातकोत्तर महा विधालय बलिया सहित 17 वैज्ञानिकों/ सहायक / सह आचार्यो एवं बलिया व बस्ती के 35 कृषकों एवं कृषक महिलाओं को अंग बस्त्र , प्रशंस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। केन्द्र के वैज्ञानिक डा. सोमेन्द्र नाथ, डा,मनोजकुमार , अमित तिवारी धरमेंन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे।