---Advertisement---

राष्ट्रपिता व शास्त्री की जनपद में धूमधाम से मनायी गयी जयंती …

1 min read

राष्ट्रपिता व शास्त्री की जनपद में धूमधाम से मनायी गयी जयंती …

वहीं कुछ खाकीधारी द्वारा तोड़ी गयी शिष्टाचार की लकीरें ….

---Advertisement---

विजय चौधरी / सह संपादक

अम्बेडकरनगर। सुहाने मौसम के बीच देश राष्ट्रपिता एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व .लालबहादुर शास्त्री का जन्मदिवस समूचे जनपद में ध्वजारोहण के उपरान्त बड़े ही धूमधाम व उत्साह के साथ मनाया गया ।
कुछ सिपाही भी अपने वर्दी के रौब में शिष्टाचार की मर्यादा को भूलकर (जूता पहने हुए )राष्ट्रपिता को माल्यार्पण करने की तस्वीरें उभरकर आयीं हैंं ।
हमारे देश के दो शीर्ष नेताओं के जन्मदिवस को जनपद के शिक्षण संस्थाओं के साथ ही सरकारी , गैर सरकारी कार्यालयों में भी धूमधाम से मनाया गया ।


जनपद के उच्च प्राथमिक विद्यालय चांदपुर भटपुरा में प्रधानाध्यापिका ऊषा वर्मा व प्राथमिक विद्यालय राम पुर बेनीपुर में ग्राम प्रधान गंगेश कुमार पासी द्वारा ध्वजारोहण कर राष्ट्रपिता महात्मागांधी की 152 वीं जयन्ती के साथ ही जय जवान , जय किसान के प्रणेता पूर्व प्रधानमंत्री स्व . लालबहादुर शास्त्री की 117वीं जयंती भी बड़े धूमधाम से मनाया गया । ग्राम प्रधान गंगेश कुमार पासी द्वारा जहाँ समारोहपूर्वक ध्वजारोहण किया गया वहीं प्रधानाध्यापक दिनेश नरायण सिंह द्वारा उपस्थित छात्र छात्राओं महात्मागांधी व लालबहादुर शास्त्री की प्रेरक घटनाओं पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए सभी को राष्ट्र के प्रति समर्पण एवं स्वच्छ भारत मिशन के प्रति भी जागरूकता का भी संदेश को दोहराई । इस अवसर पर छात्र छात्राओं के अलावा सहायक अध्यापिका मोनिका यादव , शिक्षा मित्र कुसुम लता देवी , शांति देवी , राकेश कुमार आदि लोग उपस्थित रहे ।


वहीं दूसरी तरफ़ जनपद मुख्यालय कोतवाली में खाकीधारी द्वारा जूता पहनकर राष्ट्रपिता को माल्यार्पण करने की एक नई परम्परा की बुनियाद रखने का प्रयास भी किया है । जो लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है ।

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---