अच्छे दिन के नाम पर भाजपा ने जनता को ठग लिया : जगदीश राजभर
1 min readअच्छे दिन के नाम पर भाजपा ने जनता को ठग लिया : जगदीश राजभर
रिपोर्ट : गौतम चौहान
अम्बेडकरनगर। संविधान बचाओ ,भाजपा हटाओ ,खेत खलिहान वचाओ के तहत अखिलेश यादव जनसंदेश यात्रा अम्बेडकर नगर के अकबरपुर विधानसभा क्षेत्र में राममूर्ति वर्मा के नेतृत्व में चल रही है। इस जनसंदेश यात्रा के माध्यम से भाजपा की जनविरोधी नीतियों से परेशान जनता के दरवाजे पर खड़े अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने का कार्य समाजवादी नेताओं के अलावा सामाजिक सेवा के क्षेत्र में कार्य करने वाले तामाम संघटनों द्वारा भी किया जा रहा है ।खेत खलिहान को बचाने के उद्देश्य से जनता आयोजन भी उसी स्थान पर कर रही है। यह यात्रा आज अरिया, कठौता,तिघरा, और दोहरीपुर में आयोजित थी,जनता की पीड़ा को अपने ओजस्वी भाषण से भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों को समझाने में नेता सफल होते दिखाई दे रहें हैं ,क्योंकि जनता काफी उत्साह से सभास्थल पर उमड़ रही है। जनसभाओं में पूर्व समाजवादी सरकार के पूर्व मंत्री व मिशन 2022 में अकबरपुर विधानसभा के उम्मीदवार राममूर्ति वर्मा की उपस्थिति में समाजवादी पार्टी की युवा शक्ति से मशहूर जंगबहादुर यादव,जगदीश राजभर,जिलापंचायत सदस्य व समाजवादी महिला सभा की जिलाध्यक्ष डॉ प्रतिमा यादव,संजय वर्मा ने भाजपा की जनविरोधी नीतियों पर जमकर प्रहार किया ।तालियों की गड़गड़ाहट के बीच उन्होंने जनता से संबिधान को बचाने की अपील किया ।लंबे समय से अतिपिछड़े समाज को जगाते हुए संघर्ष करने वाले सपा के वरिष्ठ नेता जगदीश राजभर ने गांव गिरांव की गँवई भाषा से किसानों, नौजवानों, बुजुर्गों और महिलाओं को समझाने में सफल रहे ।