गांधी जयंती पर दो दिवसीय रंगमंच का आयोजन कल से…
1 min readगांधी जयंती पर दो दिवसीय रंगमंच का आयोजन कल से…
परम्परागत इस वर्ष भी नव युवक उत्साह क्लब अटवाई के तत्वावधान में सम्पन्न होगा कार्यक्रम …
विजय चौधरी / सह संपादक
अम्बेडकरनगर। जनपद के विकासखण्ड कटेहरी अन्तर्गत ग्राम सभा अटवाई में परम्परागत 37 वर्षों से आयोजित हो रहे दो दिवसीय रंगमंच का आयोजन इस वर्ष भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जयन्ती के अवसर पर नव युवक उत्साह क्लब अटवाई के तत्वावधान में 2 अक्टूबर एवं 3 अक्टूबर 2021 को हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न होने जा रहा है।रात्रि में रंगमंच का आयोजन एवं 3 अक्टूबर 2021 को दिन में मेले का आयोजन भी सम्पन्न होगा।
उक्त जानकारी देते हुए कोषाध्यक्ष रामू साहू ने बताया कि कार्यक्रम की सारी तैयारी लगभग पूर्ण कर ली गई है। नव युवक उत्साह क्लबअटवाई के अध्यक्ष उदय प्रकाश पटेल, रामू साहू कोषध्यक्ष एवं
पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य, मयाराम पटेल संचालक , फयाराम पटेल मंच डारेक्टर एवं महेन्द्र गुप्ता व्यस्थापक बनाये गये हैंं ।
इस समूचे कार्यक्रम में ग्रामवासियों का भारी सहयोग व उत्साह देखने को मिलता है।जिससे रंगमंच एवं मेले के माध्यम से ग्रामवासी आपसी द्वेष एवं भेदभाव को भूलकर आपस में भाई चारे की डोर को मजबूत करते हैं।