नेहरू युवा केंद्र के द्वारा किया गया क्लीन इंडिया कार्यक्रम का शुभारम्भ
1 min readनेहरू युवा केंद्र के द्वारा किया गया क्लीन इंडिया कार्यक्रम का शुभारम्भ
अम्बेडकरनगर। नेहरू युवा केंद्र अंबेडकर नगर द्वारा दिनांक 01-10-2021 को आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में स्वच्छ भारत अभियान के तहत क्लीन इंडिया कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। जिसमे मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा एवं जिला पंचायत राज अधिकारी अवनीश कुमार श्रीवास्तव की उपस्तिथि में क्लीन इंडिया अभियान पर विकास भवन सभागार मे बैठक आहूत की गई व जिसमे विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने प्रतिभाग किया l सर्व प्रथम नेहरू युवा केंद्र की जिला युवा अधिकारी मीनू बोहरा द्वारा बताया गया कि आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में 1 अक्टूबर 2021 से 31 अक्टूबर 2021 तक इन इंडिया राष्ट्रव्यापी स्वच्छ भारत कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा । यह कार्यक्रम नेहरू युवा केंद्र के स्वमसेवक, राष्ट्रीय सेवा योजना आदि विभिन्न विभागों के समन्वय के माध्यम से देशभर के 744 जिलों में आयोजित किया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य पूरे देश मे मुख्य रूप से सिंगल यूज प्लास्टिक कचरे की सफाई को लेकर जागरूकता पैदा करना, लोगों को संगठित करना और उनकी भागीदारी सुनिश्चित करना है। जनपद अम्बेडकर नगर मे जनभागीदारी से 11000 किलो का कचरा मुख्य रूप से प्लास्टिक कचरे को एकत्रित किया जाएगा और उसका निपटान किया जाएगा। इस कार्यक्रम को सफल रूप देने हेतु जिला पंचायती राज अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है
जिनकी देखरेख में स्वच्छ भारत अभियान सुचारू रूप से पूरे जनपद में चलाया जाएगा। जिला पंचायत राज अधिकारी ने कार्यक्रम को सुचारु रूप चलाने हेतु एवं लक्ष्य को ध्यान मे रखते हुए विस्तृत कार्ययोजना से सबको अवगत कराया एवं सभी विभागों की जिम्मेदारी सुनिश्चित करी। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा क्लीन इंडिया कार्यक्रम को सुचारु रूप से चलाने हेतु सभी विभागों को निर्देश दिए गए साथ ही स्वच्छता के प्रति शपथ एवं पोस्टर विमोचन करके जनभागीदारी के लिए आह्वान किया l बैठक मे रेलवे स्टेशन मास्टर, जिला क्रीड़ा अधिकारी, भारत डाक के अधिकारी, अस डी ओ फारेस्ट, डॉ तारा वर्मा तथा समस्त विकास खंड के स्वमसेवक गोमती, सीमा, नितिन, संजय, अंकुर, अम्ब्रीश आदि मौजूद रहे l