---Advertisement---

कृषि मंत्री एवं कुलपति ने किया कृषि विज्ञान केन्द्र सोहाँव का निरीक्षण

1 min read

कृषि मंत्री एवं कुलपति ने किया कृषि विज्ञान केन्द्र सोहाँव का निरीक्षण

---Advertisement---

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि , कृषि शिक्षा, एवं अनुसंधान मंत्री सूर्य प्रकाश शाही एवं आचार्य नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय अयोध्या के कुलपति डा. बिजेन्द्र सिंह ने कृषि विज्ञान केन्द्र सोहाँव का निरीक्षण किया। इस अवसर पर एक कृषक गोष्ठी का भी आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के निदेशक प्रसार प्रो. ए.पी.राव ने अतिथियों का स्वागत किया। मंत्री कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान उत्तर प्रदेश सूर्य प्रताप शाही ने भारत एवं राज्य सरकार की कृषि सम्बंधित योजनाओं , जैसे किसान सम्मान निधि,प्रधानमंत्री फसल बीमा पर प्रकाश डाला । तथा केन्द्र को और सृदृढ़ करने हेतु कहा। आचार्य नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के कुलपति डा.बिजेन्द्र सिंह ने आये हुए कृषकों एवं कृषक महिलाओं से केन्द्र की गतिविधियों की जानकारी ली कि केन्द्र द्वारा क्या क्या कार्यक्रम आयोजित होते है। कृषकों ने प्रशिक्षण, प्रदर्शन, सलाहकारी सेवा के बारे मे बताया। टुनटुन यादव ने बताया कि मशरूम की जानकारी लेकर विगत पाँच बर्षो से मशरुम उत्पादन का कार्य कर प्रति बर्ष 3-4 लाख की आमदनी ले रहा हुँ। विमला देवी सोहाँव ने बताया कि केन्द्र से प्रशिक्षण लेकर नमकीन, आचार, आदि बनाकर प्रतिमाह रु1000-1500 कमा लेती हूँ।

ज्योति कुमारी ने बताया कि केन्द्र से प्रशिक्षण लेकर पोषण वाटिका लगाकर सब्जियों का उत्पादन कर रही है। कुलपति ने बताया कि इस केन्द्र के विकास के लिए राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत रू 2.5 करोड़ की स्वीकृति प्राप्त हो गया है, जिससे ,बाउन्ड्री, एकीकृत फसल प्रणाली का कार्य होगा। जिसमे फलो, ,सब्जियों ,की नर्सरी हेतु पालीहाउस बनेगा। फसल अवशेष प्रबंधन योजना भी केन्द्र पर आगामी बित्तीय बर्ष से लागू होगी। अंत में केन्द्र के अध्यक्ष प्रो.रवि प्रकाश मौर्य ने केन्द्र की प्रगति पर प्रकाश डालते हुए समस्याओं से सभी को अवगत कराया, बाउंड्री वाल न होने से नीलगाय, छुट्टा जानवरों का प्रकोप हो रहा है कृषि यंत्रो.का अभाव है स्टाफ की संख्या आधी है। तथा कहा कि जो भी सुझाव मंत्री एवं कुलपति ने दिया है उसे सीमित साधन मे भी पूरा किया जायेगा। संचालन डा.प्रेम लता श्रीवास्तव ने किया ।केन्द्र के वैज्ञानिक डा.सोमेन्द्र नाथ , डा.मनोज कुमार सहित सभी कर्मचारी एवं 125 सेअधिक कृषक वं कृषक महिला लाए मौजूद रही।

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---