यहाँ चलता है बेख़ौफ़ टी एस आई का गुण्डाराज ….
1 min readयहाँ चलता है बेख़ौफ़ टी एस आई का गुण्डाराज ….
टैक्सी वाहन चालकों से ज़बरन वसूलता है गुण्डा टैक्स , नहीं देने पर जमकर करता है धुनाई
अम्बेडकरनगर। जनपद मुख्यालय पर तैनात टी एस आई शिव दीपक सिंह की खाक़ी वर्दी की हनक सर पर चढ़कर बोल रही है ।
टैक्सी वाहन चालकों का आरोप है कि उक्त टी एस आई की गुण्डागर्दी इस समय चरम पर आ चुकी है । खुलेआम गुण्डा टैक्स की वसूली की जा रही है । यदि कोई ड्राइवर पैसा देने में आनाकानी करता है तो उसकी सरेआम पिटायी की जा रही है ।
काफी समय से विवादों में घिरे उक्त टी एस ई की आज सी सी फुटेज व वीडियो भी वायरल हो चली । जो शिव दीपक सिंह के काले कारनामों का स्पष्ट प्रमाण देने के लिए पर्याप्त माने जा रहें हैंं ।
ग़ौरतलब हो कि उक्त टी एस आई द्वारा ऐसी गुण्डागर्दी को अन्जाम जनपद के उस महत्वपूर्ण स्थान पर बेखौफ दिया जा रहा है जहाँ से जनपद सभी आला अधिकारियों का निरन्तर आवागमन हमेशा बना रहता है ।
ऐसे निरंकुश खाक़ी धारी के खिलाफ़ वाहन चालकों ने धरना देकर सक्त कार्यवाही की मांग प्रशासन से की है ।