बाढ़ से नष्ट फसलों का मुआवजा दे सरकार : रामकुमार पाल
1 min readबाढ़ से नष्ट फसलों का मुआवजा दे सरकार : रामकुमार पाल
दीपक वर्मा
अम्बेडकरनगर। जिले में बाढ के प्रकोप से भारी जनजीवन तबाही हूई बाढ के चपेट में लोगों को विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उक्त बाते जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राम कुमार पाल ने बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों के दौरे के दौरान कही। उन्होंने कहा बाढ से आमजन को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, सबसे बडी समस्या आवागमन के मार्ग अवरूद्ध होने से हो रही है। सैकड़ों एकड़ भूमि की फसले नष्ट हो गयी है साथ ही अकबरपुर के जुडवा शहर शहजादपुर मे नई सड़क के दोनों तरफ काफी जलभराव से तमाम व्यापारी को काफी नुकसान हुआ है। प्रशासन व सरकार सर्वेक्षण कराकर पीड़ित किसानों व व्यापारियों मुआवजा दे जिससे राहत मिल सके। विधानसभा अकबरपुर के गांव जल्लापुर मसेढा, कटुई में बसौढी, दरबरपुर, दुबखर, सुल्तानगढ, परस कटुई, दुक्खर परमरुदाईन सम्मोपुर रोशन गढ़ आदि क्षेत्रों में जलमगन धान की फसल का जायजा लिया। इस दौरान जिला सचिव ज्ञानेन्द्र पाठक व युवा कांग्रेस विधान सभा अकबरपुर अध्यक्ष कृष्ण कान्त दूवे व सहकारिता प्रकोष्ठ चेयरमैन राजबहादुर मिश्र व अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष जियाउद्दीन अंसारी राम जियावन बर्मा साथ रहे।