---Advertisement---

विकासशील इंसान पार्टी अयोध्या और गोंडा जिला इकाई की संयुक्त बैठक हुई संपन्न

1 min read

विकासशील इंसान पार्टी अयोध्या और गोंडा जिला इकाई की संयुक्त बैठक हुई संपन्न


अयोध्या/फैजाबाद,अवधी खबर( राजू निषाद)।
विकासशील इंसान पार्टी के बैनर तले प्रेस क्लब अयोध्या में गोंडा और अयोध्या जिला इकाई की बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता जशपाल निषाद ने की जिसमें मुख्य अतिथि के रूप उपस्थित रहे। विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा मोर्चा संतोष साहनी और कार्यक्रम का संचालन भाई राम समुज निषाद ने किया वक्ता के रूप में जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा राम सरन ने बताया कि आने वाली 24 अक्टूबर 2021को विशाल महारैली सन ऑफ मल्लाह मुकेश साहनी का आगमन आप के अयोध्या में पहली बार हो रहा है। जिसको सफल बनाने के लिए प्रेस क्लब अयोध्या में बैठक हुई पहली बार कोई मल्लाह का बेटा गरीब, शोषित, वंचित, समाज को उनके हक अधिकार को दिलाने का संकल्प लें कर उतरे है, उस समाज को अपने उत्थान के लिए मुकेश साहनी के हाथों को मजबूत करने की जरूरत है। संतोष का कहना है कि हम पार्टी को मजबूत कर सरकार बनाना है उन गरीब मजदूर, वंचित समाज, पीड़ित महिला, बेरोजगार युवाओं,महिला शसक्तीकरण, किसानों की बात को रखने वाले हमारे वी आई पी के सुप्रीमो मुकेश साहनी के विचारों को सुने इस दौरान, पवन निषाद ,दिनेश पासवान ,राकेश निषाद, विनोद निषाद,राम बाबू निषाद, अखिलेश निषाद,घनश्याम, राम स्वारथ, अमरनाथ, दिलीप, मंजीत,सुरेंद्र, ,विपिन,जीशान अहमद, पंकज निषाद, मीरा रानी, राजपति, लक्ष्मी निषाद सहित अन्य उपस्थित रहे।

---Advertisement---

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---