अवध बार एसोसिशन के ऐतिहासिक निर्वाचन पर चन्द्रप्रकाश वर्मा ने जतायी खुशी ….
1 min readअवध बार एसोसिशन के ऐतिहासिक निर्वाचन पर चन्द्रप्रकाश वर्मा ने जतायी खुशी ….
जले पटाखे किये मुंह मीठा ….
विजय चौधरी / सह संपादक
अम्बेडकरनगर। जनपद के मूल निवासी राकेश कुमार चौधरी पूर्व अपर महाधिवक्ता के उच्च न्यायालय लखनऊ के प्रतिष्ठित व ताकतवर अवध बार एसोसिशन के अध्यक्ष निर्वाचित होने पर उनका समूचा गृह जनपद उत्साह व जश्न में डूब गया ।
विदित हो कि सदियों पुराने उक्त एसोसिशन केपहली बार अध्यक्ष पद पर निर्वाचित होकर राकेश कुमार चौधरी पिछड़ी जाति का खाता खोला । राकेश कुमार चौधरी पुत्र तीर्थराज चौधरी जनपद अम्बेडकर नगर के विकासखण्ड बसखारी अन्तर्गत अरूसाआज़म पुर के मूल निवासी हैंं । उनके इस जीत की खुशी में भाजपा जिला उपाध्यक्ष चन्द्रप्रकाश वर्मा ने अपनी खुशियों का इज़हार किये । इस दौरान मिठाइयां बंटी एवं पटाखे भी जलाये गये । मौके पर दिनेश चौधरी , अब्बास रिज़वी , नीरज त्रिपाठी , ओमकार नाथ वर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे ।