---Advertisement---

राकेश चौधरी ने बढ़ाया अवध का मान : डॉ ओ पी चौधरी

1 min read

राकेश चौधरी ने बढ़ाया अवध का मान : डॉ ओ पी चौधरी

120 वर्ष पुराने अवध बार एसोसिएशन के बने अघ्यक्ष

---Advertisement---

अम्बेडकरनगर। समाजवाद की उर्वरा धरती प्रसिद्ध चिंतक और राजनेता डॉ राम मनोहर लोहिया की जन्मभूमि जनपद अम्बेडकर,तहसील टांडा,ग्राम अरूसा आजमपुर,बसखारी निवासी प्राध्यापक स्व0 तीर्थ राज चौधरी के ज्येष्ठ पुत्र राकेश चौधरी मा उच्च न्यायालय खंडपीठ लखनऊ में 1987 से वकालत स्व0 न्यायमूर्ति पी सी वर्मा के सानिध्य में शुरू किया था। अपने परिश्रम से आप निरंतर आगे बढ़ते रहे और उत्तर प्रदेश सरकार में अपर महाधिवक्ता भी रह चुके हैं। वेयर हाउसिंग,पीसीएफ,पैक्सफेड,विकास प्राधिकरण सहित अनेक निगमों व अन्य संस्थाओं में बहैसियत कौंसिल अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।
राकेश चौधरी,1901 में स्थापित अत्ययन्त प्रतिष्ठित अवध बार एसोसिएशन,लखनऊ के अध्यक्ष निर्वाचित हुए। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वन्दी आनंद मणि त्रिपाठी को एक मत के अंतर से पराजित कर इस प्रतिष्ठा पूर्ण चुनाव में अपनी जीत दर्ज की। कई लोगों ने बताया कि 120 वर्षों के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब कोई पिछड़े वर्ग (अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति,अल्पसंख्यक मिलाकर) का व्यक्ति अध्यक्ष बना हो। श्री चौधरी की विजय पर डी के चौधरी,पूर्व डी आई जी पुलिस, लखनऊ,पूर्व डी आई जी, जेल बी आर वर्मा,पूर्व आई ए एस  नरेन्द्र चौधरी, संयुक्त राज्य कर्मचारी परिषद के पूर्व अध्यक्ष अमर नाथ यादव,अ प्रा वरिष्ठ जेल अधीक्षक डॉ सेवाराम चौधरी,अपर मुख्य स्थायी अधिवक्ता, उच्च न्यायालय खंडपीठ लखनऊ चौधरी शत्रुघन,सीनियर एडवोकेट मो आरिफ, बालकेश्वर श्रीवास्तव, योगेंद्र मिश्रा, सी पी एन त्रिपाठी, एस के सिंह सभी मा उच्च न्यायालय के अधिवक्ता,प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री आर के चौधरी, कमला प्रसाद वर्मा,प्रबंधक सरदार पटेल स्मारक पी जी कॉलेज अम्बेडकरनगर,डॉ राम उजागिर वर्मा, राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त पूर्व प्रधानाचार्य, अरुण पटेल,अवधी खबर के संपादक विनोद वर्मा, सियाराम वर्मा,ए आर टी ओ, शोभाराम पटेल,अध्यक्ष,अवध परिषद अम्बेडकरनगर,डॉ रवींद्र वर्मा,डायट अम्बेडकरनगर की प्रभारी प्राचार्य वीना चौधरी,अनीता चौधरी आदि ने बधाई देते हुए उनके उत्तम स्वास्थ्य की शुभकामनाएं दी।
श्री चौधरी ने अवधी खबर के संरक्षक डॉ ओ पी चौधरी से वार्ताक्रम में सभी अधिवक्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अधिवक्ता सहित वादकारियों के हितों को हमेशा सर्वोच्च स्थान देंगे। बेंच के साथ पूर्ण सहयोग करते हुए अधिकतम कार्यदिवस को प्राथमिकता देंगे। माननीय न्यायालय की शुचिता और गरिमा का हमेशा ध्यान रखते हुए कार्य करेंगे। संप्रति उन्होंने सभी शुभचिंतकों के प्रति आभार भी व्यक्त किया।

डॉ ओ पी चौधरी
संरक्षक, अवधी खबर;
समन्वयक,अवध परिषद उत्तर प्रदेश

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---