आप पार्टी ने तेज की चुनावी रणनीत
1 min readआप पार्टी ने तेज की चुनावी रणनीत
अयोध्या। आज आम आदमी पार्टी की एक बैठक प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह के निर्देशानुसार विधानसभा स्तर पर तहसील परिसर मिल्कीपुर में आहूत की गयी जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष डा शौकत अली शाही ने तथा संचालन कृष्णा नाथ यादव ने किया। उपरोक्त बैठक में विधानसभा चुनाव 2022 का चुनाव पार्टी के दिशा निर्देश पर मजबूती से लड़ने के लिए कार्ययोजना बनायी गयी। जिसके अंतर्गत विधान सभा अध्यक्ष मिल्कीपुर जंग बहादुर यादव को विधानसभा उपाध्यक्षों व ब्लाक अध्यक्षों के साथ मिलकर समस्त बूथ अध्यक्षों का चुनाव करनें की जिम्मेदारी सौंपी गई। आप पार्टी के जिला उपाध्यक्ष सूरज कुमार मिश्रा ने कहा कि बूथ स्तर के कार्यकर्ता ही पार्टी के और जनता के बीच मुख्य सूत्रधार का कार्य करते है इसलिए पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए बूथ स्तर पर पार्टी का मजबूत होना अत्यंत ही आवश्यक होता है, पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा जो घोषणाएँ की जाती है उसे जन जन तक पहुँचाना तथा लोगों को जागरुक बनाने का कार्य पार्टी का बूथ स्तर का कार्यकर्ता ही करता है। बैठक में आम आदमी पार्टी के मिल्कीपुर विधानसभा के प्रभारी/प्रत्याशी हर्ष वर्धन कोरी ने नए साथियों के रूप में एडवोकेट अमर चंद आनंद जी, भभूती प्रसाद कोरीजी व नीरज सिंह को पार्टी की टोपी पहना कर पार्टी की सदस्यता दिलायी और संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत बनाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं से अपील की।
उक्त कार्यक्रम में पार्टी के पूर्व ज़िलाध्यक्ष गंगा बक्श सिंह, जिला सचिव विनोद कुमार रावत , विधान सभा अध्यक्ष मिल्कीपुर जंग बहादुर यादव, उपाध्यक्ष राधिका प्रसाद पांडेय, योगेन्द्र प्रताप सिंह, भूपेन्द्र पांडेय, गुरुचरण यादव तथा शैलेंद्र कुमार रावत सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहें।