---Advertisement---

भूस्खलन से बाधित हुआ सिद्धपीठ श्रवण क्षेत्र का मार्ग

1 min read

भूस्खलन से बाधित हुआ सिद्धपीठ श्रवण क्षेत्र का मार्ग ….

अन्नावा से अयोध्या – सुल्तानपुर सम्पर्क मार्ग भी हुआ पूर्णरूपेण बन्द , नहीं निकल सकते दो चक्का भी ..

---Advertisement---

कौतूहल का केन्द्र बन चुका नदी का लगातार बढ़ता जलस्तर …

विजय चौधरी / सह संपादक

अम्बेडकरनगर। जलप्लावन का रौद्ररूप दिनोंदिन भयंकर होता ही जा रहा है । जहाँ इसके व्यापक प्रभाव से जनपद का ग्रामीण आंचल लगातार तबाही के मंजर से गुजर रहा है वही शहरी क्षेत्र भी सम्पर्क मार्गों के टूट जाने से व्यापक आर्थिक मंदी के दौर से गुजरने को मजबूर हो चला है । जलस्तर में वृद्धि होने से व्यापारियों का बेसमेन्ट में रखे सामानो को भारी क्षति हुई है । जलस्तर बढ़ने से अब सम्पर्क मार्ग भी दरकने लगें हैंं ।
इसी क्रम जनपद ऐतिहासिक पौराणिक स्थल श्रवण क्षेत्र के निकट बना बिसुई नदी के पुल का एप्रोच का भूस्खलन गत शनिवार की रात्रि को हो गया । इस भूस्खलन से पुल के पास दो मीटर चौड़ा व लगभग दस फिट गहरा हो गया है ।
ज्ञात हो कि उक्त भूस्खलन की घटना से जहाँ स्थानीय लोगों के अलावा पौराणिक सिद्धपीठ श्रवण क्षेत्र , अयोध्या -अकबरपुर राज मार्ग से सुल्तानपुर मार्ग को जोड़ने के साथ जिला मुख्यालय के रिंग रोड में मिलाने का कार्य करती है । गनीमत है कि इस घटना का कोई शिकार नहीं हुआ मार्ग के दोनों सिरों अन्नावा व पहिती पुर पर बैरिकेटिंग कर लोगों के आवागमन को रोक दिया गया है ।
स्थानीय लोगों ने शासन प्रशासन से यथाशीघ्र आवागमन बहाल करने की मांग की है ।

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---