---Advertisement---

विकासखंड टाण्डा में गरीब कल्याण मेला का हुआ आयोजन

1 min read

विकासखंड टाण्डा में गरीब कल्याण मेला का हुआ आयोजन

अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाना मेला का उद्देश्य : श्याम बाबू

---Advertisement---

टाण्डा अम्बेडकरनगर। ब्लाक स्तर ही पात्रों को योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए 25 सितंबर को टाण्डा ब्लाक पर गरीब कल्याण मेला आयोजित हुआ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्याम बाबू गुप्ता ने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से लगातार प्रदेश के गरीब व पिछड़े वर्ग वाले लोगों के विकास लिए नई नई योजनाएं बनाने के साथ-साथ विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहेे हैं।
गरीब कल्याण मेले में दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग वितरण, विभिन्न पेंशन योजनाओं के आवेदन व स्वीकृति पत्र, आवास योजना और स्वरोजगार योजनाओं से वंचित पात्र लोगों को राज्य सरकार की योजना से जोड़े जाने के साथ-साथ जन आरोग्य मेले का भी आयोजन हुआ।


इसके साथ ही बैंकों से समन्वय स्थापित कर विशेष लोन शिविर, स्वास्थ्य विभाग, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, श्रमिक पंजीकरण, मत्स्य पट्टे हेतु आवेदन, कृषि विभाग, उद्यान विभाग, जल निगम, एनआरएलएम, पोषक काउंटर, दिव्यांग प्रमाणपत्र व दिव्यांग उपकरण के लिए काउंटर, उज्ज्वला योजना, उजाला योजना, आवास योजना, पशुपालन, छात्रवृत्ति काउंटर, कन्या सुमंगला, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, पेंशन योजनाओं के काउंटर सहित युवा कल्याण विभाग का काउंटर लगाया गया।
इस मौके पर सभी विभागों के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र, प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को आवास की चाबी, कृषि विभाग के लाभार्थियों को निःशुल्क बीज, दिव्यांगजनो को ट्राय साइकिल आदि का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष रमेश गुप्ता, जिला महामंत्री देव पटेल, जिला समाज कल्याण अधिकारी आर0के0 चौरसिया, खण्ड विकास अधिकारी पीयूष रॉय, राष्ट्रीय आजीविका मिशन के जिला समन्वयक आर0बी0 यादव, जिला युवा कल्याण अधिकारी अखण्ड प्रताप, जिला यूथ आइकॉन प्रवीण गुप्ता, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी सुधा सिंह, सहायक कार्यक्रम प्रबन्धक अजय कुमार सहित अन्य संबंधित विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---