---Advertisement---

बीडीओ के अदूरदर्शिता के चलते निर्गत नहीं हो सकी सार्वजनिक सूचना 

1 min read

बीडीओ के अदूरदर्शिता के चलते निर्गत नहीं हो सकी सार्वजनिक सूचना 

लाभार्थियों व समूह की महिलाओं के बल सम्पन्न हुई विकासखण्ड कटेहरी में गरीब कल्याण दिवस …

---Advertisement---

किसान मेले के नाम पर सरकारी धन का लगाया जा रहा है जमकर चूना ..

विजय चौधरी / सह संपादक

अम्बेडकरनगर। सूबे की सरकार द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्मदिवस को आज प्रदेश भर में गरीब कल्याण दिवस के रूप मनाया गया ।
जनपद के विकासखण्ड कटेहरी में तैनात खण्ड विकास अधिकारी अनुपम सिंह की अदूरदर्शिता के यह कार्यक्रम मात्र औपचारिकता बनकर रह गया । बग़ैर सार्वजनिक सूचना निर्गत किये अफरातफरी में किसान मेले का आयोजन भी ब्लॉक परिसर में किसानों की अनुपस्थिति में सम्पन्न कर सरकारी बजट का जमकर चूना लगाया गया । सभागार समूह की महिलाओं , सफाईकर्मियों व लाभार्थियों की भीड़ जुटा कर उन्हें किसान व ग़रीब बनाकर सरकारी धन के बंदरबांट करने की गहरी चाल खण्ड विकास अधिकारी द्वारा चली गयी । औपचारिक रूप से कुछ स्टाल फौरी तौर पर लगाकर कुछ जेबी किसानों से निजी ट्रैक्टर मंगाकर किसान मेले का रूप देने का प्रयास किया गया ।अनियमितता का आलम यह रहा कि दोपहर दो बजे तक मेले का उद्घाटन नहीं हो सका ।

दोपहर बाद विकासखण्ड में आये ब्लॉक प्रमुख अनिल कुमार वर्मा द्वारा मेले का उद्घाटन किया गया ।
अन्तिम समय तक विकासखण्ड के जिम्मेदार लोगों को इस आयोजन की भनक नहीं रही । ऐसे में एक तरफ जहाँ विभागीय उदासीनता के चलते सरकार अपनी समस्त संचालित योजनाओ को पात्र लोगों तक पहुंचने में असफल साबित हो रही है वहीं क्षेत्र का विकास भी बेपटरी हो रहा है ।

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---