---Advertisement---

जनपद में 38 धान क्रय केन्द्रों को जिलाधिकारी ने दी स्वीकृति , एक नवम्बर से शुरू होगी खरीद 

1 min read

जनपद में 38 धान क्रय केन्द्रों को जिलाधिकारी ने दी स्वीकृति , एक नवम्बर से शुरू होगी खरीद 

विजय चौधरी / सह संपादक

---Advertisement---

अम्बेडकरनगर। जनपद के धान उत्पादक किसानों को उनकी उपज का उचित कीमत 1940 रुपए प्रति कुन्तल दिलाने की रूपरेखा जिलाधिकारी द्वारा तय कर ली गयी है । जनपद के किसानों को लाभान्वित करने के लिए जिलाधिकारी सैमुअल पाल एन द्वारा 38 क्रय केन्द्रों की मंजूरी दे दी है।जिसपर आगामी एक नवम्बर से खरीद शुरू होगी ।
न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना के अन्तर्गत किसानों को उनकी उपज का समुचित मूल्य देकर लाभान्वित करने के लिए क्रय एजेंसी खाद्य विभाग के नौ, पीसीएफ के 19, मंडी समिति के एक, यूपीएसएस के आठ एवं भारतीय खाद्य निगम को एक केन्द्र खोलने के आदेश दिए गए है।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए जिला खाद्य विपणन अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि खाद्य विभाग द्वारा अकबरपुर मंडी समिति सिझौली, कटेहरी, भीटी, जलालपुर, भियांव, टांडा, बसखारी, रामनगर एवं जहांगीरगंज में क्रय केन्द्र खुलेगा। पीसीएफ द्वारा साधन सहकारी समिति बेवाना, रामपुर रामपट्टी, लोदीपुर, सिझौली मंडी, औरंगनगर, महरुआ गोला, जलालपुर परशुरामपुर, भीटी, खजुरी करौंदी, रेवई, किशुनपुर कबिरहा, बड़ागांव काजी, उतरेथू, दौलतपुर हाजलपट्टी, ऐनवा इन्दलपुर, देवरिया पंडित एवं साधन सहकारी समिति द्वारा राजेपुर में क्रय केन्द्र खुलेगा। मंडी समिति के तहत मंडी समिति सिझौली, यूपीएसएस द्वारा क्रय केन्द्र किसान विकास सहकारी समिति लिमिटेड लहुरीनगर, साधन सहकारी समिति मुस्तफाबाद, रनीवा बाजार, गयासपुर, केन्द्रीय उपभोक्ता भंडार खजुरी बाजार, जगुई, केशवपुर, कृषि विपणन सहकारी समिति द्वारा बिहरोजपुर , क्रय केन्द्र मंडी समिति सिझौली तथा भारतीय खाद्य निगम द्वारा क्रय केन्द्र मंडी समिति सिझौली क्रय केन्द्र होगें । डीएफएमओ ने बताया कि खरीद शुरू होने के पूर्व जिलाधिकारी की ओर से सभी तैयारियां पूर्ण कर लेने के निर्देश दिए गए हैं।

About Author

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---