---Advertisement---

मां-बाप की ख़िदमत से ख़ुश होते हैं अल्लाह तआला : मौलाना महताब

1 min read

मां-बाप की ख़िदमत से ख़ुश होते हैं अल्लाह तआला : मौलाना महताब

---Advertisement---

अंबेडकरनगर। जलालपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम कटघरमूसा में गुरुवार को हुसैन अहमद उर्फ नन्हें के इसाले सवाब के लिए मजलिस सेयुम आयोजित हुई। मजलिस को मौलाना सैयद महताब हुसैन बलरामपुरी ने संबोधित किया।
मजलिस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा इस्लाम धर्म में माता-पिता का अत्यधिक महत्व है। मां की अहमियत इस तथ्य से लगाई जा सकती हैै कि जन्नत जैसी पवित्र जगह उसके पैर के नीचे है। और बाप स्वर्ग के द्वार के समान है। मौलाना ने छठवें इमाम जाफरे सादिक अलैहिस्सलाम के हवाले से कहा कि वालिदैन के साथ एहसान व अच्छा बरताव करो। उनकी आवश्यकता की चीजें बिना मांगे उन्हें दो उनसे उफ भी मत कहो और उनके साथ हमेशा सद्व्यवहार करो। यहां तक कि उनसे ऊंची आवाज में बात न करो। मौलाना महताब हुसैन ने अंत में कहा कि उक्त कृत्यों से अल्लाह तआला खुश होता है और वह अपने नेक बंदों पर रहमतों की बारिश करता है। कर्बला के शहीदों का जिक्र किया तो लोगों नेत्र से अश्रु की धारा फूट पड़ी।

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---