क्रांतिवीर धरा प्रयागराज पर उमड़ा अपना दल कमेरावादी का जनसैलाब
1 min readक्रांतिवीर धरा प्रयागराज पर उमड़ा अपना दल कमेरावादी का जनसैलाब
मुझे मंत्री पद की लालसा नहीं, बल्कि अपने समाज के हर व्यक्ति को सामाजिक व राजनैतिक सम्मान दिलाने की है : पार्टी सुप्रीमो कृष्णा पटेल
जनपद अम्बेडकर नगर से भारी संख्या में लोग हुए शरीक
विजय चौधरी / सह संपादक
प्रयागराज। शूरवीरों व क्रांतिवीर के स्वर्णिम इतिहास को अपने दामन में समेटे हुए प्रयागराज का पटेल संस्थान गत 22 सितम्बर को अपनी नई बुलन्दी का एक नई इबारत लिख डाली । वक्त था अपना दल कमेरा वादी के सम्मेलन और इस ऐतिहासिक घड़ी का गवाह बना पटेल संस्थान का पावन स्थल ! जहाँ प्रदेश के कोने कोने से उमड़ा जनसैलाब । खचाखच भरे इस परिसर ने जहाँ कृष्णा पटेल के नेतृत्व क्षमता के परिपक्वता की पुष्टि कर रहा था वहीं विपक्षियों के परेशानियों की सिलवटों को बल दे डाली ।
उमड़े हुए जनसैलाब को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल ने सत्ता पर हमला बोलते हुए बतायीं कि भाजपा के गोंद में बैठकर सत्ता की मलाई चाटने वाले , समाज उनके झूठ को पहचान चुका है । मुझे मंत्री , एम एल सी बनाने का प्रलोभन देने वालों को शायद यह नहीं मालूम कि मेरा लक्ष्य मंत्री बनकर लोकतंत्र का गला घोंटना नहीं बल्कि अपने समाज के हर व्यक्ति को शैक्षिक , सामजिक व राजनैतिक सम्मान दिलाना है । हम इसे हासिल करके ही रहेगीं । 90 वर्ष पहले जाति गणना पर प्रस्तुत किये जा रहे पुराने आंकड़े हमें मंजूर नहीं , हमें नवीनतम जातिगत जनगणना चाहिए । आज कमेरा समाज पर चौतरफ़ा हमला किया जा रहा है । उनके मौलिक अधिकारों का ज़बरन हनन किया जा रहा है । कर्मठ व ईमानदार लोगों को प्रताड़ित किया जा रहा है । भ्रष्टाचार , व्यभिचार अत्याचार अपने चरम पर है , नौकरशाह बेलगाम हो चली है । जाति विशेष के लोगों को चिन्हित कर उनके सम्मान व स्वभिमान को लगातार ठेस पहुंचाई जा रही है । उनकी कोई सुनने व न्याय देना वाला कोई नहीं है । किसान व कमेरा समाज के आय के सभी स्रोतों को बन्द कर उन्हें मजबूर कर मजदूर बनाने की गहरी साज़िश की जा रही है । वहीं हमारे समाज के कुछ जयचन्द अपने खुदगर्जी में अंधे होकर उन्हीं गोंद में बैठकर उनके टुकड़ों पर पलकर समाज का गला घोंटने में उनका सहयोग कर रहें हैंं । जिन्हें समाज पहचान चुका है । अब उनके मंसूबे क़ामयाब नहीं होने देगें ।
उन्होंने उपस्थित लोगों को भरोसा दिलाते हुए बतायीं कि आसन्न विधानसभा चुनाव में हम एक बेहतर व साफ सुथरी सरकार देगें । जो हमारी विचारधारा का सम्मान करेगी । इस बार जो भी सरकार बनेगी वह अपना दल कमेरावादी के बग़ैर नहीं बन सकती । हमें हमारे पूर्वजों से सफल नेतृत्व का ज्ञान प्राप्त है ।
प्रदेश के कोने कोने से आये प्रयागराज के सरज़मीं पर उमड़े ऐतिहासिक जमावड़े में जनपद अम्बेडकर नगर से भी भारी संख्या में जिलाध्यक्ष जयप्रकाश पटेल व महिला विंग की जिलाध्यक्ष वंदना पटेल के नेतृत्व में भारी संख्या में लोगों ने भाग लिया । जिसमें आनंद हीरा राम पटेल , सुरेन्द्र प्रताप पटेल , अयोध्या प्रसाद पटेल , कृष्ण कांत पटेल , कृपाशंकर पटेल , अजय पटेल सहित भारी संख्या में लोगों ने भाग लिया ।