---Advertisement---

शशांक होटल में सत्ता पर जमकर हमला बोले सपा प्रदेशाध्यक्ष

1 min read

शशांक होटल में सत्ता पर जमकर हमला बोले सपा प्रदेशाध्यक्ष ….

दो दिवसीय जनपद भ्रमण में लोगों का उत्साह देखकर गदगद हुए सपा प्रदेशाध्यक्ष …

---Advertisement---

विजय चौधरी / सह संपादक

अम्बेडकरनगर। समाजवादी पार्टी द्वारा गत 29 अगस्त से चलाये जा रहे किसान नौजवान पटेल यात्रा को लेकर दो दिवसीय जनपद भ्रमण में पहुँचे समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि साढ़े चार वर्षो से भाजपा अराजकता की सरकार चला रही है। पूरे प्रदेश में समाज का हर वर्ग सरकार की अराजकता से त्रस्त है। पूरे प्रदेश के अंदर भाईचारा बिगड़ा है। प्रदेश में लूट, हत्या, चोरी, छिनैती, छेड़छाड़ और बच्चियों के साथ दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ी है। पंचायत के चुनाव में लोकतंत्र का जितना घिनौना काम भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने अधिकारियों का सहारा लेकर और गुंडों के बल पर किया वह लोकतंत्र की हत्या है। ऐसा भारत के 75 साल के इतिहास में कभी नही हुआ है। नरेश उत्तम पटेल किसान नौजवान पटेल यात्रा लेकर गत 17 सितम्बर को जिले में पहुँचे थे। सपा जिला उपाध्यक्ष चौधरी उत्तम सिंह पटेल के शशांक होटल में रुककर मीडिया से मुख़ातिब होते हुए बताया कि समूचे जनपद के लोगों में भाजपा के प्रति गहरा आक्रोश है लोग आशा भरी नजरों से सपा को ही देख रहें है । लोगों से हर जगह भरपूर सम्मान मिला । वे जनपद के सभी विधान सभाओं में अपने दो दिवसीय यात्रा भ्रमण में कार्यक्रम दिये ।
इस दौरान प्रदेशाध्यक्ष के साथ चल रहे पूर्व मंत्री राम प्रसाद चौधरी , नरेन्द्र पटेल जनपद से पूर्व मंत्री गोपीनाथ वर्मा , जिलाध्यक्ष राम सकल यादव , एम एल सी हीरालाल यादव , पूर्व एम एल सी गण विशाल वर्मा व तिलकराम वर्मा , विधान चंद्र चौधरी , राजेन्द्र चौधरी , राजन यादव , चंद्रिका यादव सहित भारी संख्या में सपा नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे । समूचे कार्यक्रम के सफल संचालन का जिम्मा पूर्व जिला सपा प्रवक्ता सुरेन्द्र वर्मा ने निभाया । कार्यक्रम के अंत में आयोजक चौधरी उत्तम सिंह पटेल द्वारा प्रदेशाध्यक्ष को प्रतीक स्वरूप चाँदी की सायकिल सप्रेम भेंट की गयी । फिर पटेल यात्रा का कारंवा पड़ोसी जनपद सुल्तानपुर के लिए रुख़सत हुआ।

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---