वर्षों से खराब पड़ा सरकारी नलकूप, किसान परेशान
1 min readवर्षों से खराब पड़ा सरकारी नलकूप, किसान परेशान
(रिपोर्ट अनीस मसूदी)
अंबेडकरनगर। नेवरी ग्रामसभा में लगभग पिछले एक वर्ष से अधिक समय से सरकारी राजकीय नलकूप जमीन के अंदर एक तरफ धस चुका है जमीन के अंदर धस जाने के कारण राजकीय नलकूप वर्षों से खराब पड़ा हुआ है। जिसके कारण सैकड़ों किसानों की धान की रोपाई सिंचाई प्रभावित हो रही है!
प्राप्त विवरण के अनुसार विगत पिछले वर्ष से ही सरकारी राजकीय नलकूप न्यूरी का जमीन में एक साइड पूर्ण रूप से धस चुका है जिसके कारण राजकीय नलकूप से किसानों की सिंचाई नहीं हो पा रही है!
परंतु संबंधित विभाग के अधिकारियों के उदासीनता के कारण अभी तक सरकारी राजकीय नलकूप ठीक नहीं कराया गया है जिसके कारण पिछले कई वर्ष से किसानों को सिंचाई करने में दिक्कतें आ रही हैं जिसके कारण किसानों में रोष बढ़ता जा रहा है विदित है कि पिछले 1 वर्षों से सरकारी राजकीय नलकूप जमीन में धस जाने के कारण एवं खराब हो जाने के कारण किसानों की सिंचाई प्रभावित हो रही है इस राजकीय नलकूप से लगभग सैकड़ों किसानों की लगभग 200 बीघा खेतों की सिंचाई चौपट हो रही है सभी किसानों ने शासन प्रशासन से अपील की है कि पिछले 1 वर्षों से जमीन के अंदर एक तरफ धसे और खराब पड़े हुए सरकारी राजकीय नलकूप को जल्द से जल्द ठीक कराया जाए जिससे सभी किसान अपने फसलों की सिंचाई कर सकें!