अंजुमन अज़ादार-ए- हुसैनी के नेतृत्व में पांच सफ़र का जुलूस सम्पन्न हुआं
1 min readअंजुमन अज़ादार-ए- हुसैनी के नेतृत्व में पांच सफ़र का जुलूस सम्पन्न हुआं
टाण्डा अम्बेडकरनगर। मोहर्रम मांह के सफ़र महीने की पांच तारीख को उठने वाला जुलूसे पांच सफ़र टाण्डा के मोहल्ला मीरानपुर राजा मोहम्मद रज़ा कोठी में अंजुमन अज़ादार-ए- हुसैनी मीरानपुर रजि० के साहब-ए- बयाज़ इसरार हुसैन के नेतृत्व में उठने वाला जुलूस मंगलवार 13 सितंबर की रात्रि 8 बजें सम्पन्न हुआं जहां पर कटघर कमाल, नसीराबाद, सुल्तानपुर, अंजुमन सिपाहे हुसैनी, व मीरानपुर अंजुमन अज़ादार-ए- हुसैनी ने बारी-बारी से नौहा मातम व सीनाज़नी करके बीबी फात्मा ज़ैहरा को उनके लाल का पुर्सा दिया बाद जुलूस समाप्ति के सभी अंजुमनो को पुरस्कार से नवाज़ा गया।