---Advertisement---

मृत्यु भोज का करें समापन : शोभाराम पटेल

1 min read

मृत्यु भोज का करें समापन : शोभाराम पटेल

बागबहार में आयोजित हुई अर्जक संघ की बैठक 

आजमगढ़। आज,दिनांक 14 सितंबर,2021 को बागबहार,आज़मगढ़ में अर्जक संघ की एक बैठक बागबहार निवासी रामकुमार वर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें अवध परिषद अम्बेडकरनगर के अध्यक्ष व अर्जक संघ के शोभाराम पटेल,बसखारी, अ. न.ने कहा कि हमें मृत्यु भोज का आयोजन नहीं करना चाहिए। उन्होंने बहुत ही तार्किकता और व्यावहारिकता के साथ अपनी बात गॉव वालों के बीच रखी और कहा कि इसमें व्यय होने वाली धनराशि को विद्यालय, चिकित्सालय, ग्राम सुधार में लगाना चाहिए। शास्त्री औद्योगिक इंटर कॉलेज कासिमपुर अ. न. के अवकाश प्राप्त प्रधानाचार्य  रामनिवास वर्मा ने भी समाज में व्याप्त कुरीतियों को त्यागने का आह्वान किया। पूर्व जिला पंचायत सदस्य,जलालपुर अ. न. और बसपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता बच्चा राम वर्मा और अपना दल के वरिष्ठ नेता सेवाराम वर्मा ने भी अंधविश्वास और गलत परंपराओं को समाप्त किये जाने पर जोर दिया।

---Advertisement---

यह बैठक बागबहार निवासी पुलिस विभाग में कार्यरत बृजेश वर्मा के पहल पर स्व.हौसिला प्रसाद के निधन पर आयोजित की जाने वाली उनके पुत्रों प्रदीप वर्मा,संदीप एवं मंदीप वर्मा की सहमति से हुई। बृजेश वर्मा बहुत ही सहयोगी और उदार प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं। कई बार रक्तदान कर लोगों को नया जीवन देने में सहयोग कर चुके हैं।अध्यक्षीय उद्बोधन में रामकुमार वर्मा ने कहा कि यह बैठक सामाजिक कुरीतियों को दूर करने में मील का पत्थर साबित होगी। तेरही का कार्यक्रम बहुत ही संक्षिप्त रूप में आयोजित किया जाएगा और उस दिन वृक्षारोपण कर प्रकृति के संरक्षण का संदेश भी पर्यावरण स्नेही और गाँधी पीस फाउंडेशन नेपाल द्वारा “पर्यावरण योद्धा” से सम्मानित डॉ ओ पी चौधरी की देखरेख में दिया जाएगा।

अभ्यागतों का स्वागत ग्राम प्रधान सुजीत यादव व धन्यवाद ज्ञापन पूर्व प्रधान साहबराम पासवान ने किया। आज की बैठक में निम्न लोग शामिल हुए :-
त्रिलोकी नाथ चौधरी,त्रिबेनी चौधरी,लालजी वर्मा,सियाराम वर्मा,राकेश वर्मा,दिवाकर,राधेश्याम वर्मा वर्मा,अम्बिका वर्मा,मोनू वर्मा,छोटेलाल राजभर,रामअचल यादव,बिनोद वर्मा,गुड्डू वर्मा,चंद्रसेन वर्मा,चंद्रशेखर वर्मा,जयप्रकाश वर्मा,कृष्णदेव वर्मा,संदीप वर्मा,मंदीप,राममिलन वर्मा,जोखन वर्मा,महेंद्र बिंद, महेंद्र वर्मा,राजेश वर्मा,सुरेश वर्मा, जयप्रकाश सेठ,उमेश वर्मा,रामसिंगार वर्मा,पप्पू वर्मा, आदि सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी सम्लित हुए।

डॉ ओ पी चौधरी
संरक्षक,अवधी खबर;
समन्वयक,अवध परिषद उत्तर प्रदेश

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---