मीडिया जगत का एक और टूटा सितारा , वरिष्ठ पत्रकार मनीष मिश्रा का आकस्मिक हुआ निधन
1 min readमीडिया जगत का एक और टूटा सितारा , वरिष्ठ पत्रकार मनीष मिश्रा का आकस्मिक हुआ निधन
विजय चौधरी / सह संपादक
---Advertisement---
अम्बेडकरनगर। जनपद के एक वरिष्ठ पत्रकार के चिता की आग अभी ठंढी भी नहीं हो सकी कि एक दूसरे पत्रकार का आकस्मिक निधन हम सबको स्तब्ध कर दिया । निधन की खबर जंगल की आग की तरह समूचे जनपद में फैल गयी ।
ज्ञात हो कि अभी चंद दिनों पहले हरदिल अज़ीज़ वरिष्ठ पत्रकार सुनील श्रीवास्तव का घातक बीमारी से हुए निधन को जनपद भुला भी पाया था कि उन्हीं के साथ पत्रकारिता जगत की सेवा कर वरिष्ठ पत्रकार मनीष मिश्रा का भी आकस्मिक काल के गाल में समा जाना लोगों को अविश्वसनीय जैसा लग रहा है । पूरी तरह से स्वस्थ्य मनीष सायं को भोजन कर सोये और चिरनिद्रा में समा गये ।
---Advertisement---