दशरथ वर्मा पी जी कालेज साक्षी होगा जनपद की पटेल यात्रा के शुभारम्भ का ….
1 min readदशरथ वर्मा पी जी कालेज साक्षी होगा जनपद की पटेल यात्रा के शुभारम्भ का ….
रात्रि प्रवास के उपरान्त 18 सितम्बर को जनपद की गलियों से गुजरेगा सपा की पटेल यात्रा …
सपा जिलाध्यक्ष ने तय किये जनपद में भ्रमण कार्यक्रम …
विजय चौधरी / सह संपादक
अम्बेडकरनगर। समाजवाद के प्रणेता डॉ .राम मनोहर लोहिया की धरती समाजवादी किसी कार्यक्रम से अछूती रह जाय यह लगभग नामुमकिन जैसा ही है । इतिहास साक्षी है डॉ .लोहिया की धरती हमेशा सामन्ती ताकतों का प्रतिकार कर समाजवाद को ही गले लगायी है । इसीलिए लोहिया की धरती से बजने वाला हर बिगुल अपना अलग मायने रखता है ।
ज्ञात हो आसन्न विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी सियासी दलों द्वारा वर्जिश शुरू कर दी गयी है । जिसमें अपना व्यापक जनाधार रखने वाली सपा भी अब पीछे नहीं रही । सूबे ही नहीं राष्ट्रीय की पटल पर शैक्षिक अग्रणी एवं पिछड़ी जातियों का बेहतर घनत्व रखने के कारण इस जनपद में भी सभी सियासी दलों ने अपनी गोटे बिछाना शुरू कर दी है । इसी क्रम में सियासत के फ़लक में निर्णायक भूमिका कुर्मी समाज को रिझाने के लिए व उनके बिखराव को रोककर अपने पक्ष में लाने के लिए सपा ने प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के नेतृत्व में पटेल यात्रा का श्रीगणेश किया है । खेत खलिहान , कुटीर उद्योग बचाओ , रोज़गार दो ! किसान नौजवान पटेल यात्रा के बैनर तले गत दिनों से सूबे के पश्चिमी छोर से निकली पटेल यात्रा का यह कारंवा आगामी 17 सितम्बर को जनपद की सीमा में प्रवेश करेगा । इस यात्रा का रात्रि प्रवास सपा के युवा नेता शेष कुमार वर्मा के दशरथ वर्मा महाविद्यालय गौराबसंत पुर में आयोजित किया गया है । जो अगली सुबह 18 सितम्बर को बड़े असीम उत्साह व ऊर्जा के साथ जनपद के विभिन्न अंचलों से होकर गुजरेगी । समूचे कार्यक्रम की रूपरेखा सपा जिलाध्यक्ष द्वारा निर्धारित कर दी गयी है । स्वागत व यात्रा कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने में जुटे सभी सपाई नेताओं ने तैयारी को मुक़म्मल बताया है । शेष कुमार वर्मा के अतिरिक्त विधानसभा कटेहरी प्रभारी उत्तम सिंह पटेल , पूर्व विधायक जयशंकर पाण्डेय , डॉ .आशीष पाण्डेय दीपू अपने सभी समर्थकों के साथ पटेल यात्रा की सफलता में कोई कमी नहीं छोड़ना चाह रहें हैंं ।