बहुजन समाज सेवा संगठन (बी.एस.3) के तत्वाधान में एक दिवसीय विचार संगोष्ठी का हुआ आयोजन
1 min readबहुजन समाज सेवा संगठन (बी.एस.3) के तत्वाधान में एक दिवसीय विचार संगोष्ठी का हुआ आयोजन
रिपोर्ट अनीस मसूदी
अंबेडकरनगर। बहुजन समाज सेवा संगठन (बी.एस.3) के तत्वाधान में एक दिवसीय विचार संगोष्ठी का भव्य आयोजन मयूर रिसॉर्ट शहजाद पुर अकबरपुर अंबेडकरनगर में हुआ।जिसका विषय वर्तमान परिस्थितियों में समाज के प्रति बुद्धिजीवियों का उत्तरदायित्व एवं कर्तव्य रहा। विचार संगोष्ठी की अध्यक्षता बी.एस.3 के संरक्षक एवं पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त ने किया। मुख्य अतिथि बी एस -3 के संयोजक एवं रमाबाई डिग्री कॉलेज के सहायक प्रोफेसर डॉ0अखिलेश प्रताप सिंह रहे।डॉक्टर अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा कि कहा कि हम लोगों का दायित्व बनता है कि हमारे समाज के दबे कुचले लोगों की हर प्रकार की मदद करना है यही बहुजन समाज सेवा संगठन का मुख्य उद्देश्य है जो भी कार्मिक साथी संगठन से जुड़ना चाहते हैं तो उनका मैं स्वागत करता हूं तथा आये हुए मैं उन सभी कार्मिक साथियों का आभार व्यक्त करता हूं। पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त ने कहा कि राजनैतिक सत्ता हर बंद ताले की चाबी है। इस संगठन के माध्यम से सामाजिक परिवर्तन करना है बाबा साहब डॉ0 भीमराव अम्बेडरकर ने संविधान के पहले पन्ने पर लिखा है कि समता स्वतंत्रता और बंधुत्व पर आधारित सामाजिक व्यवस्था ही इस इस देश का लोकतंत्र होगा।
लोकतंत्र में सबका बराबर सम्मान व अधिकार है। मान्यवर कांशीराम साहब ने सामाजिक परिवर्तन कर समाज को नयी दिशा दी है जिनके विचारों को ग्रहण कर सीखने व समाज को सिखाने की जरूरत है। जिससे समाज में जागृति पैदा हो सके। विशिष्ट अतिथि के रूप में मोहित राम,अनिल कुमार यादव,रामकेवल यादव,राम सुधाकर मौजूद रहे। उक्त विषय पर वक्ता गण अरविंद कुमार,सत्येंद्र आर्य,राकेश कुमार,संतोष कुमार,संतराज,तौफीक अहमद,जगन्नाथ मौर्य,इंजीनियर पी राम,अविनाश चौधरी,डॉ0 चंद्रभान,शिवपूजन निषाद,डॉक्टर राजेश कुमार,पवन यादव,राम मूरत गौतम,सभाजीत गौतम,अशोक यादव,संचित कुमार,संजय गौतम,देवआनंद,लक्ष्मीकांत,लालधारी,अखिलेश,अजय वर्मा,लाल बहादुर,कैलाश सिद्धार्थ,रमेश कुमार,सुभाष चंद्र,दिव्या रूपम,बदामा देवी,सत्यप्रभा,आशा आर्य,रामजीत,राजनाथ,रामकिशन, वींरेद्र कुमार,संगीता देवी आदि ने अपने विचार रखें।