बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में एक दिवसीय विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का हुआ आयोजन
1 min readबहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में एक दिवसीय विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का हुआ आयोजन
(रिपोर्ट अनीस मसूदी)
न्योरी अंबेडकरनगर। विधानसभा क्षेत्र आलापुर में शनिवार 11 सितंबर बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में एक दिवसीय विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन बसहिया गंगासागर में हुआ। एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन के मुख्य अतिथि के रूप में बहुजन समाज पार्टी के फैजाबाद, देवीपाटन एवं बस्ती मंडल के मुख्य सेक्टर प्रभारी घनश्याम चंद्र खरवार रहें। कार्यकर्ता सम्मेलन के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद घनश्याम चंद्र खरवार ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा की भाजपा सरकार में चारों तरफ हत्या लूट डकैती बलात्कार हो रहे हैं देश का अन्नदाता किसान इस सरकार में सबसे ज्यादा परेशान है महंगाई चरम सीमा पर है बहन बेटियों की आबरू इस सरकार में असुरक्षित है इसलिए आप सभी लोग आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव 2022 में बहुजन समाज पार्टी के पक्ष में मतदान करके बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन मायावती को उत्तर प्रदेश का पांचवीं बार मुख्यमंत्री बनाएं क्योंकि बहन जी की सरकार में कानून के द्वारा कानून का राज चलता है!
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद विधानसभा आलापुर प्रभारी प्रत्याशी केडी गौतम ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि इस सरकार में सबसे ज्यादा महिलाएं असुरक्षित हैं महिलाओं की आबरू इस सरकार में सबसे अधिक तार-तार हुई है मैं एक महिला होने के नाते महिलाओं के दुख दर्द को समझती हूं आप सभी लोगों से अपील है कि आप लोग बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनाएं जिससे उत्तर प्रदेश की एक बार फिर बहन कुमारी मायावती को मुख्यमंत्री बनाया जा सके क्योंकि जब एक महिला मुख्यमंत्री प्रदेश की होंगी तो स्वाभाविक है कि महिलाओं की आबरू सुरक्षित रहेगी! एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन के विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ बसपा नेता पूर्व सदस्य जिला पंचायत जाकिर हुसैन ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस सरकार में मुस्लिम अल्पसंख्यक अपने को असुरक्षित महसूस कर रहा है भाजपा नफरत की राजनीति करती है हिंदू मुस्लिम को आपस में लड़ा कर कभी जाति के नाम पर तो कभी धर्म के नाम पर हम लोगों को लड़ा कर अपना स्वार्थ सिद्ध कर रही है इसलिए हम सभी लोग मिलकर नफरत की राजनीति करने वाली सरकार को आने वाले विधानसभा चुनाव 2022 में जड़ से उखाड़ फेंकना है और सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय सर्व समाज को साथ में लेकर चलने वाली बहुजन समाज पार्टी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के हाथों में प्रदेश की बागडोर देने के लिए तैयार रहना चाहिए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता फैजाबाद मंडल के मुख्य सेक्टर प्रभारी श्री गोविंद निषाद एवं संचालन विधानसभा अध्यक्ष बलराम निषाद ने किया।इस मौके पर मुख्य सेक्टर प्रभारी डॉक्टर दयाराम राजभर, सेक्टर प्रभारी राम कोमल भास्कर, जिला अध्यक्ष अरविंद गौतम, राम बचन अधिवक्ता, धर्म जीत, जिला महासचिव बब्लू पाल जिला सचिव हरिश्चन्द्र गौतम, डॉक्टर हरिश्चन्द्र पटेल, दिवाकर पांडेय, मेवालाल शर्मा, गुड्डू चौबे, पूर्व सदस्य जिला पंचायत जाकिर हुसेन, राजेन्द्र प्रसाद भारती, सुरेंद्र प्रताप पांडेय, बिपिन सिंह, इंद्रजीत यादव,गुड्डू निषाद,संजय शर्मा,पंकज कुमार, बृजेन्द्र मिश्र, रामानंद, राजपति, दीपक कुमार, गुलाब चंद, ओमकार कन्नौजिया, कमलेश निषाद,डॉक्टर अमरजीत, त्रिवेणी राम, कांतलाल, विजय पाल, रामदीन, चन्द्रशेखर मौर्य, ओमकार मौर्य, दीप चंद निषाद, इंद्रजीत निषाद, मग्गू फौजी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहें।कार्यक्रम में बहुजन समाज पार्टी की नीतियों में आस्था रखते हुए गुड्डू निषाद क्षेत्र पंचायत सदस्य,हरिश्चन्द्र निषाद, कृपाल निषाद, राहुल निषाद, दीप चंद निषाद, श्रीकांत निषाद, मुरली निषाद,जियालाल निषाद, श्रवण निषाद, रण विजय निषाद,गोबरी निषाद,सुनील निषाद,राजाराम निषाद,धर्मेंद्र निषाद, इंद्रजीत यादव, दुर्गेश कुमार, मुकेश कुमार, पप्पू शुक्ला सहित दर्जनों लोग भाजपा एवं सपा को छोड़कर बहुजन समाज पार्टी में शामिल हुए।