बहुजन समाज पार्टी प्रभारी प्रत्याशी केडी गौतम ने कई ग्रामसभाओं में पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त किया
1 min readबहुजन समाज पार्टी प्रभारी प्रत्याशी केडी गौतम ने कई ग्रामसभाओं में पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त किया
(रिपोर्ट अनीस मसूदी)
न्योरी अंबेडकरनगर। आलापुर विधानसभा बहुजन समाज पार्टी की वरिष्ठ नेत्री प्रभारी प्रत्याशी केडी गौतम ने शुक्रवार 10 सितंबर को विधानसभा क्षेत्र की ग्राम सभाओं में पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त की! प्राप्त विवरण के अनुसार आज विधानसभा क्षेत्र आलापुर के ग्राम सभा अहिरौली गोविंदसाहब के राजा सिंह के चाची एवं माता , एवं ग्राम सभा अमडी के हरिहर प्रसाद सिंह की धर्म पत्नी, अनिल कुमार मास्टर की माता जी, ग्राम सभा अमोला में विनोद कुमार, एवं घुंनेपुर में रविप्रकाश के माता जी के निधन की सूचना प्राप्त होने पर उन सभी लोगों के आवास पर पहुंच कर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की तथा अमोला
तकुलहिया में सेक्टर अध्यक्ष रामा नंद के पिता के अस्वस्थ की सूचना प्राप्त होने पर उनके आवास पर पहुंच कर बसपा प्रभारी प्रत्याशी केडी गौतम ने पहुंचकर उनका कुशल क्षेम जाना! इस अवसर पर बहुजन समाज पार्टी अम्बेडकरनगर के जिला उपाध्यक्ष छेदी राम मौर्य,विधानसभा अध्यक्ष बलराम निषाद वरिष्ठ बसपा नेता पूर्व सदस्य जिला पंचायत जाकिर हुसैन ,अधिवक्ता रामबचन,डॉक्टर अमरजीत,विशाल सिंह,सोनू सिंह,सत्यम सिंह,,सेक्टर अध्यक्ष रामा नंद, राजपति, गुलाब चंद, माणिक चंद्र, विजय प्रताप,राजेश निषाद, घनश्याम निषाद,चंद्र शेखर मौर्य,त्रिवेणी राम,कंत लाल,प्रदीप कुमार, यमुना प्रसाद, ओमकार कन्नौजिया, मो०यासीन खान, शैलेन्द्र कुमार, इस्माइल मास्टर साहब,गोविंद निषाद आदि लोग उपस्तिथ रहें।