वोट बढ़ाए बूथ जिताये कार्यकर्ता सम्मेलन का हुआ आयोजन
1 min readवोट बढ़ाए बूथ जिताये कार्यकर्ता सम्मेलन का हुआ आयोजन
भाजपा की सरकार में सर्व समाज के लोगों पर अत्याचार हो रहा है : त्रिभुवन दत्त
(रिपोर्ट अनीस मसूदी)
न्योरी अम्बेडकरनगर जनपद। आलापुर विधानसभा क्षेंत्र में समाजवादी पार्टी के तत्वावधान में वोट भी बढ़ायेंगें बूथ भी जितायेंगे कार्य कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन ब्रह्मस्थान राजेसुल्तानपुर में हुआ| बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त रहे| कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त ने कहा कि आप सभी जिम्मेदार साथियों की पूरी जिम्मेदारी प्रत्येक बूथ पर पहुंचकर वोट बढाने का कार्य अवश्य करें जिससे आने वाले समय में समाजवादी पार्टी की ही सरकार बनें| देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर साल बेरोजगारों को दो करोड़ रोजगार देने का वादा किया था लेकिन एक भी रोजगार नहीं दिया गया बल्कि शिक्षामित्रों से रोजगार छिनने काम किया| भाजपा की सरकार में उत्तर प्रदेश में सर्व समाज के लोगों पर अत्याचार हो रहा है लूट छिनैती हत्या बलात्कार की घटनाएं आये दिन हो रही है| इस भाजपा की जालिम सरकार को उखाड़ फेंककर इस प्रदेश का मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को बनाना है जिससे सर्व समाज के लोगों भला हो सके|
आगामी 18 सितम्बर 2021को प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के जनपद मे आगमन पर आप सभी सम्मानित साथियों से अनुरोध है। कि नरेश उत्तम पटेल के द्वारा चलायी जा रही लघु कुटीर उद्योग खेत खलिहान नौजवान,किसान,पटेल यात्रा कार्यक्रम में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनायें|पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त ने कहा कि मैं पुनःअपील करता हूँ कि आप सभी पदाधिकारीगण एवं कार्यकर्तागण मतदाता सूची में नये नामों को शामिल जरूर करा लें|विशिष्ट अतिथि सपा के वरिष्ठ नेता जगदीश राजभर रहें|सम्मेलन की अध्यक्षता सपा के वरिष्ठ नेता सुरेन्द्रनाथ वर्मा ने किया| संचालन विधान सभा अध्यक्ष रवींद्र यादव ने किया| इस दौरान ब्लाक प्रमुख विकास यादव,पूर्व ब्लाक प्रमुख धर्मराज यादव, बच्चूलाल सोनकर,अधिवक्ता राहुल दत्त यशवर्धनदत्त,ब्लॉक अध्यक्ष राजबहादुर यादव, राजेन्द्र प्रसाद दाढ़ी,ब्लाक अध्यक्ष विनोद निषाद, रामचन्द्र वर्मा,महेंद्र यादव,अजय गौतम एडवोकेट,डॉ0 रामहित चौहान,रामप्यारे निषाद,प्रधान संघ अध्यक्ष गजेंद्र यादव,ब्रह्मदेव यादव,कृष्ण कुमार पाण्डेय,आशाराम त्यागी,रजनीकांत यादव,मोहम्मद आसिफ सिद्दीकी,भीम सिंह,बिट्टू यादव, रमेशचंद्र गौतम,अजीत गौतम, मानिकचन्द यादव, अजीत यादव कैप्टन, कन्तराज चौरसिया,रणविजय यादव,बृजेश मौर्य,आशु सिंह,रामजीत निषाद,भीमलाल यादव,मायाराम गौतम,वी.के.सिंह,विंध्याचल प्रजापति,शशिकांत तिवारी,राममूरत गौतम,चन्द्रशेखर यादव,रहमुल्लाखान, रामअनुज,नसीम अहमद,संजय गौतम,रामकेदार यादव, रामनाथ गौतम,रामधनी यादव,रोशनलाल गौतम,सुनील राजभर,गोबिंद गौतम,रामधनी यादव,राम प्रकाश आदि भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।