---Advertisement---

डॉ संजय निषाद का वीआईपी कार्यकर्ताओ ने फूंका पुतला…

1 min read

डॉ संजय निषाद का वीआईपी कार्यकर्ताओ ने फूंका पुतला…

संजय निषाद समाज का बदनुमा धब्बा हैं : जशपाल निषाद

---Advertisement---


अयोध्या/फैजाबाद, राजू निषाद (अवधी खबर)। विकासशील इंसान पार्टी अयोध्या के जिलाध्यक्ष जशपाल निषाद की अगुवाई में समाज विरोधी बयान निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद ने कहा है कि वीआईपी प्रमुख सन ऑफ मल्लाह मुकेश साहनी को मार कर भगा देंगे गाड़ी में आग लगवा देंगे 2, 4 को जलवाकर मरवा देंगे 29 जून को भी इसने मीराबाई गेस्ट हाउस में कुछ लोगों से कहा था कि राजनीति के लिए मैं 105 की हत्या कराने से भी पीछे नहीं हटुगा संजय निषाद निषाद समाज का बदनुमा धब्बा है।जिसने झूठा सपना दिखाकर समाज के युवाओं व महिलाओं का आर्थिक,शारीरिक शोषण किया है। नाराज समाज अयोध्या में डॉ0 संजय निषाद का पुतला फूंका गया और सरकार से इनके खिलाफ विधिक कार्यवाही की मांग की गई आज तक डॉ संजय निषाद सिर्फ अपने परिवार के सत्ता सुख के लिए समाज का गला घोंटकर, हत्या कराकर राजनीतिक सफर का पुल बांधने वाले आज टाइम्स नाव चैनल के स्टिंग ऑपरेशन ने इनका पर्दाफाश करके सामज को बचाने का काम किया है। मैं उन्हें धन्यवाद देता हूँ, ऐसे पत्रकार को जो आज समाज को लूटने से बचा लिया और सामाजिक सोच रखने वाले वी0आई0पी0 पार्टी के सुप्रीमो मुकेश सहनी की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग सरकार से करते है और डॉ संजय निषाद के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर जेल भेजने की मांग करता हूँ, कार्यक्रम में मौजूद रहे। रामबाबू निषाद, किशन देव पहलवान, राकेश निषाद,अखिलेश निषाद, विनोद निषाद, रवि निषाद, अनिल निषाद,राम जी निषाद, दुर्गेश निषाद,जलपु निषाद, कुलदीप,अरविंद निषाद,संतोष निषाद ,विनय सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---