हुकूमत के नापाक इरादों के खिलाफ़ सपा ने दिया एक दिवसीय धरना प्रदर्शन …
1 min readहुकूमत के नापाक इरादों के खिलाफ़ सपा ने दिया एक दिवसीय धरना प्रदर्शन …
पूर्व विधायक जयशंकर पाण्डेय ने परगना मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन …
विजय चौधरी / सह संपादक
अम्बेडकरनगर। हुकूमत के तानाशाही रवैये से तंग आवाम को निज़ात दिलाने हेतु आज 277 कटेहरी विधानसभा अम्बेडकरनगर में समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक जय शंकर पाण्डेय के नेतृत्व में भीटी तहसील पर धरना दिया गया।
धरने में वरिष्ठ सपा नेता और सांसद आजम खां के ऊपर हो रहे अत्याचार,महिलाओं के उत्पीड़न,बढ़ती महंगाई,पेट्रोल डीजल के दामों में बेतहासा वृद्धि,घरेलू सिलेंडर के दामो में बेतहासा वृद्धि,छुट्टा जानवरो से किसानो को हो रही समस्याओं,बढ़ती बेरोजगारी आदि को लेकर सरकार को घेरने का प्रयास किया गया । सरकार के नीतियों के खिलाफ एक दिवसीय धरना दिया गया और बाद में एस डी एम भीटी को ज्ञापन दिया गया।
धरने को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक जय शंकर पाण्डेय ने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा हर वर्ग के खिलाफ सुनियोजित साजिश को जा रही है । निजीकरण के नाम पर देश और प्रदेश की जनता को गुमराह किया जा रहा है।मंहगाई आसमान छू रही है पर सरकार के कान पर जू भी नही रेंग रही।
धरने को संबोधित करते हुए समाजवादी युवजन सभा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ आशीष पाण्डेय दीपू ने कहा कि छात्रों नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है । देश में आर्थिक आपातकाल चल रहा है। पढ़े लिखे योग्य नौजवान सरकार की लचर नीतियों के चलते नौकरी हाथ धो बैठ रहे।किसान,नौजवान और महिलाएं लगातार अत्याचार व दमन का शिकार हो रही है।
समाजवादी युवजन सभा के नि.राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ आशीष पाण्डेय दीपू ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार को हटाने का समय आ चुका है। सभी लोग लामबंद होकर अपने अपने बूथों पर जुट जाएं और पूर्व मुख्यमंत्री एवं सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प ले ले।डॉ आशीष ने कहा कि वर्तमान सरकार में अमीर और अमीर और गरीब और गरीब होता जा रहा है।धरने में ब्लॉक अध्यक्ष भीटी सुरेंद्र यादव ने कहा कि खेती किसानी करने वाले हर इंसान छुट्टा जानवरों से परेशान है।विधानसभा अध्यक्ष अनिल कुमार निषाद ने कहा कि महँगाई चरम पर है ।घरेलू गैस के बढ़ते दामों से माध्यम वर्गीय पूरी तरह से टूट चुका है । धरने में विधानसभा अध्यक्ष अनिल निषाद ,महासचिव पवन यादव,ब्लॉक अध्यक्ष भीटी सुरेंद्र यादव,समाज कल्याण बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष श्याम नारायण यादव,पूर्व विधानसभा अध्यक्ष अमरनाथ पटेल,राहुल यादव छेत्र पंचायत सदस्य, श्याम नारायण तिवारी,रुद्र प्रताप सिंह,पूर्व जिला पंचायत राम धीरज शुक्ला सदस्य,दिनेश वर्मा,मुकेश सिंह,अशोक यादव विधानसभा अध्यक्ष सयुस,विधानसभा सचिव लक्ष्मी यादव, दिनेश वर्मा, डॉ शिव शंकर वर्मा,विधानसभा सचिव वजहुल बेग,जिला उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ मैनुद्दीन अंसारी,नजम बेग,मो इरफान,दिलीप यादव,डी. एम सिंह,श्लोक यादव,वीरेश पाण्डेय,सुनील यादव पूर्व प्रधान,आदि लोग मौजूद रहे।