बहुजन समाजवादी पार्टी से घोषित प्रत्याशी केडी गौतम का नेवरी चौराहे पर पुष्प मालाओं से हुआ भव्य स्वागत अभिन्दन
1 min readबहुजन समाजवादी पार्टी से घोषित प्रत्याशी केडी गौतम का नेवरी चौराहे पर पुष्प मालाओं से हुआ भव्य स्वागत अभिन्दन
(रिपोर्ट अनीस मसूदी)
नेवरी अंबेडकरनगर। जिले की आलापुर सुरक्षित विधानसभा से बहुजन समाज पार्टी के घोषित प्रत्याशी केडी गौतम का आज न्यूरी चौराहे पर बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व सदस्य जिला पंचायत जाकिर हुसैन एवं डॉक्टर आसिम फारुकी के नेतृत्व में पुष्पगुच्छ देकर भव्य स्वागत किया गया! सदस्य जिला पंचायत जाकिर हुसैन ने आज मुस्लिमों की अच्छी खासी भीड़ इकट्ठा करा कर अपनी ताकत का एहसास विरोधियों को कराया तत्पश्चात बहुजन समाज पार्टी की घोषित प्रत्याशी केडी गौतम ग्राम प्रधान न्यूरी अबूजर फारूकी के आवास पर पहुंच कर कार्यकर्ताओं संग बैठकर आगे की चुनावी रणनीति पर विचार विमर्श किया स्वागत से अभिभूत बसपा प्रत्याशी केडी गौतम काफी गदगद नजर आई उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप के मान सम्मान के लिए मैं हमेशा तत्पर रहूंगी आप सभी लोग मिशन 2022 में तन मन से अभी से लग जाए क्योंकि कार्यकर्ताओं की बदौलत ही उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी की सरकार एवं बहन मायावती को एक बार फिर उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाना है उक्त अवसर पर वरिष्ठ बसपा नेता डॉक्टर आसिम फारुकी अर्सलान फारुकी मोहम्मद अब्बास मोहम्मद जलील मोहम्मद शाहिद मौलाना अजहर मोहम्मद सिराज वरिष्ठ बसपा नेता विपिन सिंह राजेश निषाद साजिद काजी मोहम्मद आलम सहित सर्व समाज के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे और अंत में बसपा प्रत्याशी केडी गौतम ने वरिष्ठ बसपा नेता पूर्व सदस्य जिला पंचायत जाकिर हुसैन को मुस्लिमों की अच्छी भागीदारी पर बधाई देते हुए धन्यवाद दिया।