प्राइवेट विद्युत कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने से रोशनी के लिए तरस गये उपभोक्ता ….
1 min readप्राइवेट विद्युत कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने से रोशनी के लिए तरस गये उपभोक्ता ….
तीस घंटे बाद भी नहीं हो सकी समुचित विद्युत बहाली …
उमस भरी गर्मी व अंधेरों में मज़बूर हुए लोग …
विजय चौधरी / सह संपादक
अम्बेडकरनगर। गत दिनों से बिजली कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने से विद्युत वितरण व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गयी है । जनपद के पश्चिमी छोड़ पर रेलवे लाइन के उत्तर स्थित एक बड़े भू भाग में विद्युत वितरण पूरी तरह छिन्नभिन्न हो गयी है । जनपद अयोध्या के पूर्वी सीमा पर स्थित विद्युत सब स्टेशन गद्दोंपुर से की जाने वाली आपूर्ति लगभग तीस घंटे से पूर्णतया बाधित है । इस सम्बन्ध में सक्षम अधिकारी से बात करने पर दूसरे जनपद क्षेत्र का रोना रोकर अपनी निकम्मेपन पर पर्दा डालने का प्रयास किया जा रहा है । जबकि इस उमस भरी भीषण गर्मी में उक्त फीडर के उपभोक्ता अंधेरों में जीने को मजबूर हो चलें हैंं । जर्जर उपकरणों से की जा रही आपूर्ति से क्षेत्र का उपभोक्ता पूरी तरह तंग आ चुकी है । उन्होंने शासन से अतिशीघ्र आपूर्ति बहाल करने की मांग की है । अभियंता ने दूसरे जनपद (अम्बेडकर नगर )का हवाला देते हुए अपने कार्य की इतिश्री मान बैठे ।