---Advertisement---

लापरवाही के कारण दरगाह मार्ग पर भयंकर जाम कि स्थिति बनी रही, लोग घंटों जाम के झाम में जुझते रहें

1 min read

लापरवाही के कारण दरगाह मार्ग पर भयंकर जाम कि स्थिति बनी रही, लोग घंटों जाम के झाम में जुझते रहें

---Advertisement---

अम्बेडकरनगर। बसखारी चौराहे से लेकर अशरफपुर नगर पंचायत होकर जाने वाला मार्ग विश्व प्रसिद्ध दरगाह सैय्यद मख़दूम अशरफ सिमनानी के उर्से मुकददस के अवसर पर भयंकर जाम कि स्थिति बनी रही वही उक्त प्रकरण को लेकर पुलिस प्रशासन मौन रहा हालांकि अधिक जाम कि स्तिथि बने रहने का कारण यह रहां की बसखारी चौराहे से लेकर अशरपुर नगर पंचायत कार्यालय तक वाहनो से टोकन वसूल करने के लिए जगह जगह वसूली कार्यकर्ताओं कि लापरवाही कि वजह से भी जाम कि स्थिति उत्पन्न होना कहा जा सकता है। जबकि उर्स के अवसर पर विभिन्न प्रांतों से ज़ायरीनो को लेकर आयी हुई बसे सड़को के किनारो पर खड़ी करने कि वजह भी कही जा सकता है बहरहाल अभी बिते दिनो उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ अपर मुख्य सचिव के द्वारा सभी जनपदों कि नगर पालिकाओ को स्टैंण्ड पर मूल भूत सुविधाएं जैसै वाहन पार्किंग, पेयजल, सौचालय, तथा यात्रियों के बैठने के लिए शेड कि व्यवस्था नही हो जाती है तब तक वहनो से टोकन वसूली पर रोक लगाने के लिए भेजे गये पत्र के माध्यम से अवगत करवाया गया था प्ररन्तु अपर मुख्य सचिव के आदेशो को दरकिनार करते हुएं कुछ जगहो पर वाहनो से टोकन वसूली जारी है जिसे लेकर भी बसखारी से अशरपुर नगर पंचायत तक जाम कि समस्या बनी रही वही उक्त जाम कारण से दुकानदारों में भी आक्रोश देखने को मिला।

About Author

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---