---Advertisement---

यातायात ट्रैफिक दीवान ने दो नाबालिग बाइक सवार बच्चों का काटा चालान, ट्रैफिक नियमों का पालन करने की किया अपील

1 min read

यातायात ट्रैफिक दीवान ने दो नाबालिग बाइक सवार बच्चों का काटा चालान, ट्रैफिक नियमों का पालन करने की किया अपील

---Advertisement---

(रिपोर्ट सैय्यद मोहम्मद राशिद)

अम्बेडकरनगर। टाण्डा नगरक्षेत्र के सुप्रसिद्ध चौराहे पर यातायात दीवान सुरेश सिंह ने नाबालिग बाईक सवार बालको का काटा चालान बताते चलू प्रतिदिन टाण्डा नगरक्षेत्र में बिना डीएल व बिना हेल्मेट नाबालिग बालको के द्वारा डबल तथा ट्रीपल लोगो को बैठाल कर यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुएं बाइक चलाते नाबालिग तथा बालिग लोगो देखे जाता है वही जब यातायात दीवान सुरेश सिंह के द्वारा रोकने का प्रयास किया जाता है तब तक बाइक सवार स्पीड बढ़ाकर नौ दो ग्यारह हो जाता है। उक्त प्रकरण के सम्बंध में ट्रैफिक यातायात दीवान ने मीडिया करसपोंडेंट से वार्ता में बताया दो नाबालिग बाइक सवार का चालान काटा गया है। जिन्के पास डीएल अधवा हेल्मेट व वाहन के काग़ज़ात नही है। उन्होंने कहा प्रतिदिन टाण्डा नगरक्षेत्र के जुबैर चौराहे से इसी तरह बाइक सवार रूकवाने पर भाग लेता है वही यदि भागते हुए बाइक सवारो को दौड़ा कर पकड़ने पर  यदि उस समय कोई अप्रिय घटना घटित हो जायेगी तो सारा इल्जाम हम पर आ जायेगा  इसलिए अधिकतर हम लोगो कि यही कोशिश रहती है कि बाइक सवारो को दौड़ाना न पड़े बहरहाल यह भी नाबालिग बाइक सवार दोनो बच्चों ने भागने का भरपूर प्रयास किया प्ररन्तु समय रहते उन्हें रोक कर चालान काटा गया जिसके साथ-साथ उन्होंने मीडिया के माध्यम से सभी लोगो से अपील किया है कि वह नाबालिग बच्चों को बाइक चलाने से रोके जिससे किसी प्रकार कि घटना या दुर्घटना से बचा जा सके खुद सुरक्षित रहकर दूसरो कि भी सुरक्षा करना हम आप सभी का कर्तव्य है तथा ट्रैफिक नियमों का पालन ज़रुर करें।

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---