30 शैय्या बेड महिला अस्पताल में प्रथम व द्वितीय 900 लोगों को वैकसीन लगाई गयी, पुरूषों कि तुलना में सबसे अधिक महिलाओं ने वैकसीन लगवाया
1 min read30 शैय्या बेड महिला अस्पताल में प्रथम व द्वितीय 900 लोगों को वैकसीन लगाई गयी, पुरूषों कि तुलना में सबसे अधिक महिलाओं ने वैकसीन लगवाया
रिपोर्ट सैय्यद मोहम्मद राशिद
टाण्डा अम्बेडकरनगर। मंगलवार 07 सितंबर को बुनकर नगरी टाण्डा हयातगंज मे स्थित 30 शैय्या बेड वाले महिला अस्पताल में स्वास्थ्य समुदायीक केन्द्र अधिक्षक के नेतृत्व में एवं वैक्सीनेशन इंचार्ज सी.ए.ओ. नरेन्द्र कुमार चन्दोलिया ने अपनी टीम के साथ प्रातः समय लगभग 10 बजें से शाम 05 बजें तक कोविड-19 टीकाकरण का जबरदस्त अभियान चलाया गया जहां वैक्सीन लगवाने के लिए भारी संख्या में पुरूषों कि तुलना में सबसे अधिक महिलाओं ने उत्साह के साथ बढ़चकर हिस्सा लिया तथा 18 वर्ष प्लस उससे अधिक यानी 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगो ने भी कोविड-वैकसीन लगवाया सुबह से शाम तक चले उक्त वैक्सीनेशन अभियान मे भारी संख्याओं में लगभग 900 लोगो को कोविड टीका लगाया गया जिसमें पुरूषों से महिलाओं को कोरोना वैक्सीन लगायी गयी जिसमें प्रथम व द्वितीय डोज़ शामिल रहा उक्त अवसर के बीच महिला मीना गुप्ता निवासनी मुबारकपुर, तथा महिला अरोड़ा हीरापुर बाजार स्थित ग्राम पृर्थवीपुर निवासनी ने मीडिया करसपोंडेंट से वार्ता में बताया कोरोना वैकसीन लगवाकर हमें बहुत ही अच्छा महसूस हो रहा है तथा किसी प्रकार कि कोई दिक्कत नही हुई हम लोग यही चाह रहें है कि सभी महिलाओं तथा पुरूषों को कोरोना वैकसीन लगवा लेना चाहिए जिससे सभी को सुरक्षित किया जा सके उक्त टीकाकरण अभियान में सबसे अधिक महिलाओ ने टीका लगवाया जहां पुरूषों कि संख्या कम रही बहरहाल सभी क्षेंत्रो से अधिक टाण्डा हयातगंज स्थित महिला अस्पताल में 900 लोगो को वैकसीन लगायी गयी उक्त अवसर के बीच वैक्सीनेशन इन्चार्ज सी.ए.ओ. नरेन्द्र कुमार चन्दोलिया, तथा उनकी टीम मे शामिल रहें मुकेश कुमार बुनकर, मनीश कुमावत, अशोक कुमार, भादरमल वर्मा, ने कहां मंगलवार 07 सितंबर को सबसे अधिक कोरोना वैक्सीन 900 डोज लगाया गया जिसमें प्रथम व द्वितीय डोज शामिल रहा उन्होंने मीडिया से वार्ता में बताया हमारे पास प्रयाप्त मात्रा में प्रथम व द्वितीय डोज़ वैकसीन उपलब्ध है. तथा मीडिया के माध्यम से हमारी जनता से अपील है कि महिलाएं तथा पुरूष जिन्होंने अभी तक वैकसीन नही लगवाया है वो यहां 30 शैय्या बेड वाले महिला अस्पताल में आकर आसानी से वैकसीन लगवा ले यहां पर कोई कठिनाइयों का सामना नही करना पड़ेगा बिल्कुल आसानी से वैकसीन लागाई जा रही है।