माझाउल्टाहवा में बाढ़ से प्रभावित 750 ग्रामीणो को विधायक संजू देवी व प्रतिनिधि श्यामबाबू ने एसडीएम व तहसीलदार कि उपस्थिति में राहत सामग्री किट वितरण करवाया
1 min readमाझाउल्टाहवा में बाढ़ से प्रभावित 750 ग्रामीणो को विधायक संजू देवी व प्रतिनिधि श्यामबाबू ने एसडीएम व तहसीलदार कि उपस्थिति में राहत सामग्री किट वितरण करवाया
(रिपोर्ट सैय्यद मोहम्मद राशिद)
अम्बेडकरनगर। टाण्डा विधानसभा क्षेत्र में बहने वाली घाघरा/ सरयू नदी पार उत्तर प्रदेश भाजपा सरकार टाण्डा विधायक संजूदेवी प्रतिनिधि श्यामबाबू के नेतृत्व में मांझा उल्टहवा व मांझा कला में बाढ़ से प्रभावित 750 लोगों को राहत समाग्री उपलब्ध करवाया गया प्रतिनिधि होने के नाते श्याम बाबू ने उपजिलाधिकारी टाण्डा अभिषेक पाठक व तहसीलदार टाण्डा की उपस्थिति में बाढ़ से पीड़ित 347 लोगो को अपने हाथो से राशन का किट वितरण किया उक्त किट पैकेट में आलू, चावल, आटा, नमक, तेल, मसाला, लईया, साबुन,चीनी, चाय आदि सामाग्री मौजूद रही वही उक्त बाढ़ पीड़ित प्रकरण पर प्रतिनिधि श्यामबाबू ने ग्रामवासियों से वार्ता कर कहा कि हमारी सरकार आपके लिए खुले मन से मददगार बनकर खड़ी है तथा लोगो की मदद् के लिए कभी पीछे नहीं हटेगी !
उक्त अवसर पर स्वास्थ विभाग टीम के साथ डाक्टर अज़ीमुद्दीन ने बाढ़ प्रभावित लोगो को सभी तरह की दवाइयों के साथ बेहतर इलाज के लिए दवाए वितरण किया जिससे तेजी से बढ़ रहें कोरोना संक्रमण के खतरो से लोगो को सुरक्षित किया जा सके उक्त अवसर के बीच ग्रामीणो ने कहा प्रदेश की भाजपा सरकार हम सबके दुख व सुख की साथी है वही गांव के कालिका यादव ने कहा जब हमारे क्षेत्र कि कोई सुधि नहीं लेता था लोग विकट परिस्थितियों से गुजर रहे थे तो ऐसे में हम सब ने अपने बीच की नेता संजूदेवी को विधायक बनाया तब से अब तक लगातार विकास कार्य भी हुएं तथा हम सभी लोगों कि बराबर देखभाल भी कि जा रही है. उन्होंने यह भी कहा जहा विधायक ने घर-घर सोलर पैनल सुविधा भी उपलब्ध करवाई है. वहीं लोगो के आवागमन को सुगम करने के लिए लाखों रूपए की लागत से पुल का निर्माण करवाने का प्रयास किया जा रहा है।