69000 शिक्षक भर्ती में महाघोटाला को लेकर भीम आर्मी प्रमुख चंदशेखर आजाद ने प्रदेश सरकार को घेरा…

1 min read

69000 शिक्षक भर्ती में महाघोटाला को लेकर भीम आर्मी प्रमुख चंदशेखर आजाद ने प्रदेश सरकार को घेरा…

लखनऊ, बृजेश कुमार/कल्पना गौतम (अवधी खबर)। भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी कांशीराम के संस्थापक/ राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट चंद्रशेखर आजाद ने राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग की रिपोर्ट ओबीसी को 27%,एस सी को 21% लागू न किये जाने की वजह से 78 दिन से चल रहे 69000 शिक्षक भर्ती महाघोटाला को लेकर लखनऊ के ईको गार्डन में अभ्यर्थियों द्वारा किया जा रहा है। धरना प्रदर्शन से अभ्यर्थियों ने सोशल मीडिया के माध्यम से इंस्टाग्राम, टि्वटर, फेसबुक पर न्याय की गुहार लगाई पर कोई राजनेता व प्रदेश सरकार ध्यान नहीं दिया इसकी सूचना जब भीम आर्मी एवं आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद को मिली तो उन्होंने अभ्यर्थियों के न्याय के लिए ईको गार्डन लखनऊ पहुंच कर 6 सितंबर 2021 को एक ऐतिहासिक धरना प्रदर्शन कर विधानसभा का घेराव करने का ऐलान किया था। चंद्रशेखर ने 6 सितंबर को लखनऊ की ईको गार्डन में पहुंचकर अभ्यर्थियों द्वारा चल रहे धरना प्रदर्शन में शामिल हुए। अभ्यर्थियों ने जब विधानसभा की तरफ निकला तो पुलिस प्रशासन ने चारों तरफ से बैरिकेडिंग कर गेट को बंद कर दिया और अभ्यर्थियों को पुलिस ने समझाने बुझाने का प्रयास किया लेकिन अभ्यर्थियों ने अपनी मागों को लेकर बात पर अड़े रहे।

ततपश्चात चंद्रशेखर आजाद ने मोर्चे को संभाला काफी मशक्कत के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उच्च अधिकारियों को धरना स्थल भेजकर चंद्रशेखर आजाद से मुलाकात की जिससे प्रदेश सरकार ने एक दिन का समय मांगा टीम गठित कर निस्तारण का समाधान किया जाएगा। चंद्रशेखर आजाद ने कहां की है यदि अभ्यर्थियों की मांग को दरकिनार किया गया तो उत्तर प्रदेश बंद कर आंदोलन किया जाएगा। वहीं ओबीसी अभ्यर्थियों ने कहा कि जो लडाई हमारे ओबीसी राजनेताओं को लड़ना चाहिए था वह हमारे दलित भाइयों ने लड़ रहे हैं मैं आप सबका जीवन भर रीढी रहूंगा। चंद्रशेखर आजाद ने संबंधित करते हुए भावुक हुए विभिन्न जिलों से आये हुए अपने कार्यकर्ताओं को कहा कि यही हमारे नेता है और मुझे उन पर गर्व है अपनी कीमती समय निकालकर ईको गार्डन लखनऊ की धरती पर आएं मैं आप सभी का आभारी हूं। वहीं दूसरी तरफ अम्बेडकर नगर से लगभग 200 सौ पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने लखनऊ के ईको गार्डन में पहुंचकर धरना में शामिल हुए।

आजाद समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील चित्तौड़, वरिष्ट नेता कमल सिंह वालिया, लखनऊ संभाग प्रभारी कमलेश भारती, प्रदेश प्रवक्ता सौरभ किशोर, डॉ विनोद मिलिंद, भीम आर्मी प्रदेश महासचिव पीके सागर, डॉ सरोज भीम आर्मी प्रभारी लखनऊ, अयोध्या मंडल प्रभारी राजेन्द्र गौतम, डॉ कुलदीप भार्गव, अब्बास गाजी, डॉ आकिब, निखिल राव, पूर्व प्रत्याशी जिला पंचायत सदस्य नवनीत कुमार, मनीष आजाद, जिलाध्यक्ष जयहिन्द, पूर्व जिलाध्यक्ष एडवोकेट नरेंद्र बहादुर, बब्लू राज, जिलाउपाध्यक्ष बृजेश अम्बेडकर, पूर्व जिलाध्यक्ष भीम आर्मी अम्बेडकर नगर रवि राव अम्बेडकर, संदीप वर्मा, अनुराग, चन्द्रेश वर्मा,विनोद वर्मा, आसुतोष भारतीय नागरिक, मंजीत मौर्य, पवन वर्मा,सहित अन्य राजनेता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *