---Advertisement---

बिना शिक्षा के कोई भी समाज तरक्की के रास्ते पर नहीं पहुंच सकता है : डॉक्टर नानक सरन

1 min read

बिना शिक्षा के कोई भी समाज तरक्की के रास्ते पर नहीं पहुंच सकता है : डॉक्टर नानक सरन

---Advertisement---

अयोध्या (अवधी खबर )। कोई भी समाज बिना शिक्षा के तरक्की नहीं कर सकता है। अगर तरक्की किया है तो वह शिक्षा के माध्यम से सामाजिक सरोकारों के द्वारा संभव किया गया है। उक्त बातें शिव एंटरप्राइजेज देवा पट्टी तारडीह पर के मालिक हरिश्चंद्र निषाद जिला पंचायत सदस्य के द्वारा आयोजित जिला पंचायत सदस्यों ग्राम प्रधानों क्षेत्र पंचायत सदस्यों, व डॉक्टर नानक सरन को प्रयागराज का मुख्य चिकित्सा अधिकारी बनाए जाने पर स्वागत अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया था। डॉक्टर नानकसरन को 21 किलो की माला पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया गया तथा जिला जिला पंचायत सदस्यों को ग्राम प्रधानों क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं शिक्षकों एकलब्य का चित्र देख कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए डॉ नानक सरन ने कहा कि सामाजिक क्षेत्र में पिछड़े लोगों को अपने जीवन स्तर को उठाने के लिए शिक्षा ही सबसे अच्छा माध्यम है। राम निहाल निषाद भाजपा नेता लोकसभा प्रत्याशी ने कहा कि समाज के लोगों को एकजुट होकर समानता की ओर अग्रसर होने की आवश्यकता है। आगे कहा कि आयोजक के माता-पिता धन्य है जिन्होंने ऐसी संतान जो सामाजिक कार्यों को बढ़ाने में लगा है। बाबूराम गौड़ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गोड़ महासभा व नेता ने कहा समाज के लोगों राजनेता और शिक्षा की आवश्यकता है। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक पंकज ने किया। इस अवसर आसाराम निषाद एडवोकेट पूर्व जिला पंचायत सदस्य,संतोष निषाद ठेकेदार अध्यक्षता निषाद राजजयंती समारोह, श्रीनाथ निषाद पूर्व प्रधान, हरि किशन निषाद अध्यक्ष जूनियर शिक्षक संघ बीकापुर, रामस्वरूप फैजाबादी जिला पंचायत प्रतिनिधि, जसपाल निषाद जिला अध्यक्ष वीआईपी, अरविंद वर्मा पूर्व पूर्व प्रधान , रामजीत निषाद, मनीराम निषाद भाजपा नेता पूर्व प्रधान, मुकेश निषाद प्रधान, प्रोफ़ेसर बालकराम विश्वकर्मा ,सत्रोहन निषाद, पवन कुमार निषाद, दीपू कोरी युवा बसपा नेता, लालमणि निषाद युवा बसपा नेता, कर्मवीर बर्मा, सभाजीत निषाद, संजय निषाद, नंदलाल निषाद, रामचंद्र निषाद प्रधान, अरुण निषाद छात्र नेता महानगर अध्यक्ष समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ, रमेश निषाद शिक्षक, राम सुरेश निषाद, बृजेश कुमार, राम अनुज निषाद प्रधान प्रतिनिधि, दूधनाथ निषाद, गंगाराम निषाद, राम बहोर निषाद, कर्मवीर कोरी आदि लोग उपस्थित रहे।

About Author

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---