इमाम ज़ैनुल आबिदीन का मनाया गया शोक
1 min readइमाम ज़ैनुल आबिदीन का मनाया गया शोक
अंबेडकरनगर। नगर के मुहल्ला गदायां स्थित इमामबाड़ा पंजतनी में अंजुमन पंजतनी द्वारा चौथे इमाम हजरत जैनुल आबिदीन के बलिदान दिवस 25 मोहर्रम को वार्षिक कार्यक्रम संपन्न हुआ।
मोहम्मद अनीस, नाजिम अली, जैगम, कर्रार हुसैन, इजहार हुसैन, अशफाक हुसैन आदि की देखरेख में आयोजित उक्त कार्यक्रम में अजादारों की मौजूदगी में शोक मनाया गया।
मौलाना मोहम्मद अब्बास रिजवी, मौलाना शारिब अब्बास, मौलाना सिराज मेहदी, मौलाना जामिन अब्बास ने संबोधित किया। और अंजुमन फैजे हुसैनी अरसावां, अंजुमन हैदरिया बसखारी, अंजुमन सफीरे नासिरूल अजा कटघर कमाल, अंजुमन मासूमिया लोरपुर ताजन ने नौहाखानी और सीनाजनी कर शोहदाए कर्बला को आंसूओं का नजराना पेश किया। जनपद के कस्बा जलालपुर, किछौछा, बसखारी, टांडा, इल्तिफातगंज समेत दूरदराज के ग्रामीण इलाकों भौंरा, नसीराबाद, गौरा मोहम्मदपुर, सकरा, बेला परसा, मदारपुर में भी कोरोना प्रोटोकॉल के अनुपालन के साथ हजरत इमाम हुसैन के पुत्र इमाम जैनुल आबिदीन जो कर्बला के मैदान में बीमारी की हालत में मौजूद थे। उन्हें लोग बीमारे कर्बला और आबिदे बीमार के नाम से भी याद करते हैंं उनकी शहादत पर मजलिसों के विशेष आयोजन किए गए।