तालाब में डूबने से दो युवको की हुई मौत मचा कोहराम …
1 min readतालाब में डूबने से दो युवको की हुई मौत मचा कोहराम …
धान की फसल देखने निकले थे दोनों किसान …
विजय चौधरी / सह संपादक
अंबेडकरनगर। सदर कोतवाली अकबरपुर अन्तर्गत ग्राम सभा घाघूपुर व रग्घू पुर निवासी दोनों किसान समीप से निकली तमसा नदी के बगल स्थित ढबिया तालाब में डूब जाने से काल के गाल में समा गये । उनके इस आकस्मिक घटना से जहाँ पूरा क्षेत्र स्तब्ध हो गया है वहीं परिजनों में कोहराम मच गया है । घटना की सूचना पर पहुंचे जिला प्रशासन व पुलिसकर्मियों ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला विच्छेदन केन्द्र भेज दिया ।
मिली जानकारी के अनुसार आज शुक्रवार की सुबह लगभग 8:00 बजे घाघूपुर गांव निवासी हीरामणि यादव पुत्र रामप्यारे यादव उम्र लगभग 55 वर्ष और रग्घू पुर निवासी राम उजागीर यादव पुत्र शिवदास यादव उम्र लगभग 50 वर्ष दोनों व्यक्ति समीप से निकली श्रवण क्षेत्र तमसा नदी के बगल स्थित बढिया तालाब में घुसकर पार करके दूसरी तरफ स्थित अपना धान की फसल देखने गए थे। तालाब में जलस्तर गहराई अधिक होने से डूब जाने के कारण उनकी मृत्यु हो गई।
दिन के लगभग 2:00 बजे तक घर वापस नहीं आने पर ने उनकी खोजबीन शुरू की । ढूंढते ढूंढते परिजनों को एक पेड़ से लटके उनके वस्त्र दिखायी दिये । जिससे निशानदेही के आधार पर जब तालाब में घुसकर ढूंढने लगे तो घास फूस में फसें दोनों लोगों का शव बरामद हुए । शव के मिलने की खबर जंगल की आग की तरह चारों ओर फैल गयी । दूरभाष से मिली सूचना पर पुलिस कर्मियों के साथ अन्य अधिकारी भी घटना स्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया । दोनों शवों को अपने कब्जे लेकर विच्छेदन हेतु जिला मुख्यालय केन्द्र लिए भेज दिया ।
आकस्मिक घटी इस घटना से जहां पूरा क्षेत्र स्तब्ध है वहीं दोनों घरों के परिजनों में कोहराम मच गया है ।