---Advertisement---

अम्बेडकर नगर के सैयद आबिद हुसैन भोपाल के डब्लू ए सी के मंच पर हुआ सम्मान 

1 min read

अम्बेडकर नगर के सैयद आबिद हुसैन भोपाल के डब्लू ए सी के मंच पर हुआ सम्मान 

---Advertisement---

अंबेडकरनगर। झीलों की नगरी भोपाल में अवार्ड कार्यक्रम का आयोजन WAC India संस्था द्वारा होटल आर के रीजेन्सी भोपाल हलालपुरा में आयोजित हुआ । देश एवं विदेश में अपनी अलग पहचान बना चुके डब्लू ए सी इंडिया संस्था द्वारा देश के अलग-अलग फील्ड में अपना विशेष योगदान देने वाले प्रतिभागियों का सम्मान 29 अगस्त 2021 को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में सम्पन हुआ जिसमे अम्बेडकरनगर के सैयद आबिद हुसैन को इंटरनेशनल आइकॉन अवार्ड 2020 और गाँधी सेवा रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया।
संस्था के सस्थापक डाॅ. विजय डी बजाज एवं डाॅ. ज्योति बजाज ने बताया डब्लू ए सी इंडिया संस्था द्वारा देश के अलग-अलग फील्ड में अपना विशेष योगदान देने वाले प्रतिभागियों का सम्मान 29 अगस्त 2021 को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित आर.के.रीजेन्सी में किया गया है जिसमे अम्बेडकरनगर के आबिद हुसैन को समाज सेवा देखते हुए सम्मानित किया।अवार्ड कार्यक्रम दो भाग में रहा पहला सुबह 10 बजे से 12 बजे तक रहा जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सुप्रसिद्ध अभिनेता श्री राजीव वर्मा जी, के हाथो आबिद हुसैन को इंटरनेशनल आइकॉन अवार्ड से सम्मानित किया गया।
वहीं कार्यक्रम का दूसरा भाग शाम को 4 बजे शुरू हुआ जो रात्रि 9 बजे तक चला । कार्यक्रम के इस भाग में मुख्यअतिथि के रूप में उपाध्यक्ष महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद, मानवसंसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार डाॅ. भरत पाठक विधायक रामेश्वर शर्मा जी और लन्दन की इंटरनेशनल समाज सेविका डॉ परीन सोमानी द्वारा गाँधी सेवा रत्न अवार्ड से आबिद हुसैन को सम्मानित किया गया।


बताते चले संस्था के सस्थापक डाॅ. विजय डी बजाज एवं डाॅ. ज्योति बजाज ने सैयद आबिद हुसैन के कामो को बहुत सराहा और कहा के आबिद जैसे समाज सेवक से देश के युवाओ को प्रेणा लेनी चाहिये आज भाग दौड़ भारी ज़िन्दगी मे लोगो के पास अपनों के लिए काम करने का टाइम नहीं है ऐसे से आबिद हुसैन विदेश मे फसे भारतीयों की रिहाई करवा रहे है जो बहुत सराहनीय है आबिद हुसैन को हम सम्मानित कर के बहुत गर्व महसूस कर रहे रहे । आबिद हुसैन के इस सम्मान से ज़िलें मे भी खुशी की लहर है लोगो बधाइयों का ताता लगा है ज्ञात हो आबिद हुसैन अम्बेडकरनगर के रुद्रपुर भगाही के रहने वाले है और विदेशों में फंसे लोगों की मुफ्त मदद करते है अब तक उन्हें देश के सैकड़ो सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है।

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---