डॉ ओ पी चौधरी शासी-परिषद के सदस्य नामित
1 min readडॉ ओ पी चौधरी शासी-परिषद के सदस्य नामित
वाराणसी। उत्तर प्रदेश के महामहिम श्री राज्यपाल द्वारा नामित कार्य परिषद सदस्य,वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्विद्यालय जौनपुर एवं श्री अग्रसेन कन्या स्वायत्तशासी पी जी कॉलेज वाराणसी के मनोविज्ञान विभाग के सह आचार्य डॉ ओ पी चौधरी (निवासी:ग्राम-मैनुद्दीनपुर,जलालपुर, अम्बेडकरनगर) को डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्विद्यालय अयोध्या द्वारा संचालित किए जाने वाले संघटक राजकीय महाविद्यालयों के सामान्य,वित्तीय, प्रशासनिक व शैक्षिक व्यवस्था के संचालन हेतु गठित शासी-परिषद (गवर्निंग बोर्ड) का वहाँ के मा.कुलपति जी द्वारा सदस्य नामित किया गया है। डॉ चौधरी के मनोनयन पर सरदार पटेल शिक्षण समूह के अध्यक्ष कमला प्रसाद वर्मा,राष्ट्रपति पुरस्कृत प्रधानाचार्य डॉ राम उजागिर वर्मा,डी आई जी पुलिस(अ प्रा) डी के चौधरी,डी आई जी,कारागार (अ प्रा) बी आर वर्मा,अवकाश प्राप्त वरिष्ठ जेल अधीक्षक डॉ सेवा राम चौधरी,विपिन उपाध्याय,पूर्व प्रधान रणधीर सिंह ,शोभाराम पटेल,राम लौटन विश्वकर्मा,नरसिंह नारायण,डॉ कृपा शंकर, डॉ गौतम राजभर,कमलेश चौधरी,डॉ रवीन्द्र वर्मा आदि ने बधाई देते हुए प्रसन्नता व्यक्त किया।अवधी खबर परिवार में भी हर्ष व्याप्त है,डॉ चौधरी अवधी खबर के संरक्षक हैं।
एक प्रेस विज्ञप्ति में डॉ ओ पी चौधरी ने माननीय कुलपति जी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए बताया कि राज्य सरकार की मंशा और विश्विद्यालय की गरिमा के अनुरूप शिक्षा,शिक्षार्थी और समाज हित में पूर्ण मनोयोग से अपने दायित्व के निर्वहन करने का पूरा प्रयास करूँगा।