बाढ़ विभीषिका से जूझ रहे लोगों को राहत दिलाने हेतु जिलाधिकारी से मिले सांसद श्रावस्ती ….
1 min readबाढ़ विभीषिका से जूझ रहे लोगों को राहत दिलाने हेतु जिलाधिकारी से मिले सांसद श्रावस्ती ….
विजय चौधरी /सह संपादक
बलरामपुर। जनपद बलरामपुर व श्रावस्ती में गत दिनों अतिवृष्टि ने व्यापक क्षति लोगों को पहुंचाई है । लोगों के सम्पर्क मार्ग टूट जाने से एक तरफ़ टापू में जीने को मजबूर हो चलें वहीं उनकी फसलों को भी भारी नुकसान हुए है ।
स्थानीय युवा सांसद श्रावस्ती चौधरी राम शिरोमणि वर्मा गत दिनों बाढ़ विभीषिका से जूझ रहे जनपद वासियों का स्थलीय निरीक्षण किया और काफी क़रीब से उनके दुःख दर्द को साझा किया । पीड़ित जनपद वासियों का मानना है कि ऐसा सार्थक प्रयास पहली बार किसी जनप्रतिनिधि द्वारा किया गया । ऐसी विषम परिस्थिति में पहली बार कोई सांसद मेरे दरवाजे पर आकर मेरे दुःखों को साझा किया ।
बाढ़ विभीषिका से जूझ रहे बलरामपुर व श्रावस्ती जनपद वासियों के हुए फसलों की तबाही व टूटे हुए सम्पर्क मार्गों के अतिशीघ्र बहाली हेतु जिलाधिकारी से मुलाकात कर मांग स्थानीय सांसद व लोकसभा संसदीय दल के उप नेता चौधरी राम शिरोमणि वर्मा द्वारा किया गया ।