---Advertisement---

विकासशील इंसान पार्टी के जिलाध्यक्ष जसपाल निषाद ने विभिन्न मांगों को लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

1 min read

विकासशील इंसान पार्टी के जिलाध्यक्ष जसपाल निषाद ने विभिन्न मांगों को लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को भेजा ज्ञापन


अयोध्या/फैजाबाद, राजू निषाद(अवधी खबर)। जनपद के सिविल लाइन स्थित गाँधी पार्क के मैदान में विकासशील इंसान पार्टी के जिला अध्यक्ष जसपाल निषाद के नेतृत्व में अपनी मांगों के संदर्भ में एक दिवसीय विशाल धरना प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई अपनी मांगों के संदर्भ में 5 सूत्रीय मांग पत्र जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल उत्तर प्रदेश एवं मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन सौंपा इनकी मुख्य मांगे मझवार जातियों की उपजातियों को अनुसूचित में शामिल करने के साथ भारतीय संविधान के अनुच्छेद-341 के अंतर्गत भारत के गृह मंत्रालय द्वारा जारी अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजातियों संशोधन आदेश 29 अक्टूबर 1956 शेड्यूल 1- 12 के क्रमांक संख्या -53 पर मझवार जाति अनुसूचित की सूची में सम्मिलित है। जिनका आज तक समाज को अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र जारी नही किया गया जिसमें मझवार जाति की पर्यायवाची व वंशानुगत नाम मांझी, मल्लाह, केवट, मुजाविर, राजगोंड, गोंड, मझवार अंकित है। इसी प्रकार गोंड की पर्यायवाची गोड़िया, धुरिया, कहार, रायकवार, बाथम, धीमर, राजगोंड, आदि तुरैहा की समनामी धीवर, धीमर, तुरहा, तुराहा आदि, रही प्रदेश अध्यक्ष चौधरी लौटन राम निषाद ने कहा कि संमाज को ठगने का काम सरकारे करती आ रही है। आज इस समाज की लड़ाई को लड़ने के लिए मंत्री मुकेश सहनी ने जो काम कर रहे है, युवा जिलाध्यक्ष रामसरन निषाद ने कहा कि जल जंगल और जमीन पर हमारा हक था। जिसकी लड़ाई हम लड़के लेंगे और सत्ता में आकर सर्वसमाज का हित होगा। जिला महासचिव रामकेवल निषाद ने बताया कि उत्तर प्रदेश के 1994-1995 के शासनादेश बहाल कर बालू, मोरंग खनन, मत्स्य पालन पट्टा निषाद/मछुआरा समाज की जातियां व उनकी मत्स्य जीवी सहकारी समितियों को देने का शासनादेश जारी किया जाए। जिलाध्यक्ष जसपाल निषाद ने कहा कि अगर मौजूदा सरकार हमारी नही सुनती है, तो हम उनको 2022 में बता देंगे कि निषाद समाज क्या है। आरक्षण नही मिलता है तो 2022 की सरकार बनाने की सोच उनके मंसूबे पर पानी फिर जाएगा। आरक्षण नही तो गठबंधन नही के नारों के साथ हम उत्तर प्रदेश के चुनाव में आये हैं। उपस्थित रहे युवा साथी दुर्गेश पाण्डेय जी ,विपिन कुमार,अखिलेश निषाद, राकेश निषाद,विकाश, राजू, रवि, अनिल, बासुदेव, विनोद निषाद, फूलचंद निषाद,किशन देव पहलवान, फूलचंद गौड़ राम कुमार, इंद्रभान, गोलू निषाद,अनिल निषाद, समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

---Advertisement---

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---