---Advertisement---

यशकायी राम अवध पटेल के पुण्यतिथि पर सम्मानित हुए मेधावी छात्र …

1 min read

यशकायी राम अवध पटेल के पुण्यतिथि पर सम्मानित हुए मेधावी छात्र …
जिला पंचायत अध्यक्ष के हाथों पुरस्कार पाकर चहक उठे मेधावी …
शृंखला पटेल द्वारा गांव की नारकीय जीवन को रेखांकित पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने अतिशीघ्र निदान का किया वादा ….

विजय चौधरी /सह संपादक

---Advertisement---

अम्बेडकरनगर। जनपद मुख्यालय से सटे ग्राम सभा कोटवा महमद की धरती पर पैदा हुए यशकायी राम अवध पटेल की पुण्यतिथि पर एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें मेधावी छात्र व छात्राओं के उत्साहवर्धन के लिए सम्मानित किया गया । मुख्य अतिथ के रूप में उपस्थित जिला पंचायत अध्यक्ष श्यामसुन्दर वर्मा साधू वर्मा ने हाई स्कूल व इण्टरमीडिएट में बेहतर प्रदर्शन कर चुके 52 छात्रों को अपने हाथों नकदी , बुके व प्रशस्तिपत्र सौंपकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उत्साहवर्धन किया ।
समरोह में उपस्थित पूर्व प्रधान पद प्रत्याशी शृंखला पटेल ने ग्रामीणों के नारकीय जीवन की व्यथा जिला पंचायत अध्यक्ष के संज्ञान में रखा । जिसे अतिशीघ्र प्रशासनिक उपेक्षा से टापू में तब्दील हुए ग्राम वासियों को निजात दिलाने का जिलाध्यक्ष ने वादा किया ।
इस अवसर पर राम चन्द्र पटेल आज़ाद , पूर्व प्रधान हरिश्चंद पटेल , चन्द्र भूषण पटेल जिला लेखा अधिकारी जौनपुर , अमन , अंकित , राम मूरत पटेल , राम आशीष राजभर , सोहनलाल शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे । जिला पंचायत अध्यक्ष के हाथों पुरस्कृत हुए मेधावी काफी मुदित हुए ।

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---